उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर: प्रशासन ने निकाली वोट सफारी, लोगों को किया मतदान के प्रति जागरूक

लखीमपुर खीरी में जिला प्रशासन ने वोट सफारी निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. रैली में मौजूद लोगों ने मतदाताओं को उनकी वोट की अहमियत समझाई.

वोट सफारी ने लोगों को किया मतदान के प्रति जागरुक

By

Published : Apr 27, 2019, 3:03 PM IST

लखीमपुर खीरी :जिले में वोटर्स को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जंगल सफारी की तर्ज पर वोट सफारी निकाली गई. इस दौरान डीएम, एसपी और जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. इस रैली में मौजूद लोगों ने मतदाताओं को उनकी वोट की अहमियत समझाई.

वोट सफारी ने लोगों को किया मतदान के प्रति जागरुक
  • 29 अप्रैल को खीरी लोकसभा सीट पर और 6 मई को धौरहरा लोकसभा में मतदान होना है.
  • साथ ही जिले में निघासन विधानसभा पर एक उपचुनाव भी हो रहा है.
  • इसके चलते डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने एक रैली निकालकर लोगों से वोट करने की अपील की.
  • इस दौरान सीडीओ रवि रंजन, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, एडीएम अरूण कुमार सिंह, एआरटीओ पीके सिंग सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
  • जिले की तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी इस रैली में शामिल होकर लोगों ले मतदान की अपील की.

यात्रा को हमने दुधवा टाइगर रिजर्व की वाइल्ड सफारी के तौर पर ही 'वोट सफारी' रखा है. हम सब लोग इस जंगल की गाड़ी में सवार होकर लोकतंत्र को मजबूत करने को लोगों से यही अपील करने निकले हैं. कि 29 अप्रैल और 6 मई को वह घर से निकलकर पहले मतदान करें, उसके बाद कोई और काम करें.
शैलेंद्र कुमार सिंह, डीएम

हम वोटर को पूरी सुरक्षा देंगे जिससे वोटर भयमुक्त होकर मतदान कर सकें. हम 64 फ़ीसदी के पिछली बार के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जनता के सहयोग से यह यात्रा निकाल रहे हैं, और जनता के उत्साह को देखते हुए हमें लग रहा है कि हम पिछली बार का रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ेंगे बल्कि यूपी और देश में एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे.
पूनम, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details