लखीमपुर खीरी :जिले में वोटर्स को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जंगल सफारी की तर्ज पर वोट सफारी निकाली गई. इस दौरान डीएम, एसपी और जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. इस रैली में मौजूद लोगों ने मतदाताओं को उनकी वोट की अहमियत समझाई.
- 29 अप्रैल को खीरी लोकसभा सीट पर और 6 मई को धौरहरा लोकसभा में मतदान होना है.
- साथ ही जिले में निघासन विधानसभा पर एक उपचुनाव भी हो रहा है.
- इसके चलते डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने एक रैली निकालकर लोगों से वोट करने की अपील की.
- इस दौरान सीडीओ रवि रंजन, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, एडीएम अरूण कुमार सिंह, एआरटीओ पीके सिंग सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
- जिले की तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी इस रैली में शामिल होकर लोगों ले मतदान की अपील की.