उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: कांग्रेस में लेटर बम के बाद अब ऑडियो बम, जिलाध्यक्ष बोले- प्रियंका गांधी जो न करा दें

कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर बगावती पत्र लिखने वाले 23 लोगों में शामिल जितिन प्रसाद को यूपी कांग्रेस ने निष्कासित करने का प्रस्ताव पास कराया है. निंदा प्रस्ताव पास कराने के लिए खीरी जिलाध्यक्ष से हस्ताक्षर कराए गए हैं, जिससे जुड़ा एक ऑडियो वायरल हो रहा है.

lakhimpur news
यूपी कांग्रेस में कलह.

By

Published : Aug 27, 2020, 10:47 PM IST

लखीमपुर खीरी: कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर लिखे गए लेटर के बाद एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 23 पत्र लिखने वालों में शामिल जितिन प्रसाद के खिलाफ यूपी कांग्रेस की तरफ सेनिष्कासित करने का प्रस्ताव पासकरने को लेकर बात हो रही है. खीरी जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल एक कार्यकर्ता से फोन पर बात कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि प्रियंका गांधी और धीरज गुर्जर कांग्रेस में जो न करा दें वह ठीक है. उन्होंने प्रदेश नेतृत्व सचिव धीरज गुर्जर और प्रियंका गांधी के इशारे पर निंदा प्रस्ताव पास कराने को दबाव बनाने की बात कही है. इस ऑडियो बम के लीक होने के बाद अब कांग्रेस में एक बार फिर तूफान मच गया है. ऑडियो में पूर्व सांसद जफर अली नकवी के षड्यंत्र का जिक्र भी किया जा रहा है.

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद उन 23 वरिष्ठ कांग्रेसियों में शामिल थे, जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद पर चुनाव कराने की बात सोनिया गांधी को लिखी थी. इस लेटर बम के मीडिया में लीक होने के बाद दिल्ली में कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व में हलचल मच गई थी. कपिल सिब्बल से लेकर गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफे तक की पेशकश कर दी थी. हालांकि राहुल गांधी ने मामला शांत कर दिया था, लेकिन बुधवार को लखीमपुर जिला कांग्रेस कमेटी की एक अर्जेंट मीटिंग कर जितिन प्रसाद पर गम्भीर आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कराने का प्रस्ताव प्रदेश कार्यालय को भेज दिया. इसके बाद गुरुवार को लेटर बम के जवाब में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें जिलाध्यक्ष प्रह्लाद पटेल और एक कांग्रेस कार्यकर्ता की बातचीत है.

ऑडियो वायरल.

कार्यकर्ता तरुण शालू जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल से पूछता है कि कल क्या हो गया, तो प्रहलाद पटेल कहते हैं कि प्रदेश नेतृत्व प्रियंका गांधी और धीरज गुर्जर जो न करा दें. प्रहलाद पटेल कार्यकर्ता को बताते हैं कि प्रदेश नेतृत्व और बड़े नेताओं के दबाव में उन्होंने पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद के खिलाफ निंदा प्रस्ताव किया. उन्होंने ये भी कहा कि डीसीसी का कोरम पूरा नहीं था तो जिला उपाध्यक्ष सूरज सिंह, रवि तिवारी और नकवी ने मिलकर कुछ लेबर टाइप लोगों को बुला लिया, जिन्होंने बाद में कार्यालय में नारेबाजी की.

जितिन के समर्थन में शुक्रवार होगी बैठक
जितिन प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीसीसी के प्रस्ताव के बाद जिले में भी कांग्रेस की सियासत गरमा गई है. पूर्व जिला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि डीसीसी का कोरम ही पूरा नहीं था तो इस प्रस्ताव का कोई मतलब नहीं. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की इन सब कृत्यों से कांग्रेस की फिजा खराब होती है. हमें भारतीय जनता पार्टी से लड़ना है तो हम आपसी गुटबाजी में अंधे होकर इस प्रकार के काम कर रहे हैं. पार्टी में ही कुछ लोग हैं, जो पार्टी को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. ऐसे लोगों को बेनकाब किया जाएगा. मंत्री जितिन प्रसाद के समर्थन में वरिष्ठ कांग्रेसी और डीसीसी के तमाम लोग शुक्रवार को एक बैठक करेंगे. वहीं बुधवार को कार्यालय में जो कुछ हुआ, उसकी जांच के लिए एक कमेटी बनाने की भी मांग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details