उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा - lakhimpur crime news

लखीमपुर खीरी जिले की सीमा में बहती शारदा नदी में हो रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण काफी अक्रोशित नजर आए.

etv bharat
अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 8, 2020, 3:02 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले की सीमा में बहती शारदा नदी में हो रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों का मानना है कि शारदा नदी में हो रहे अबैध बालू खनन से गांव को खतरा पैदा हो गया है. मामला लखीमपुर खीरी जिले के सदर तहसील के अंतर्गत गूम और पिपरा गांव का है. जहां गांव के लोगों ने अबैध बालू खनन के खिलाफ सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया.

अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने अवैध खनन रोकने की मांग की. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण काफी अक्रोशित नजर आए. मामले के संबंध में एसडीएम अरुण कुमार सिंह लखीमपुर खीरी ने जानकरी देते हुए बताया कि ग्रामीणों ने अवैध खनन की शिकायत की थी. जांच के लिए मौके पर तहसीलदार और खनन इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया है. टीम की रिपोर्ट का इंतजार है, जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी.

चाहे कुछ भी हो हम बालू का खनन नहीं होने देगें, न ही इस रास्ते से बालू को निकलने देंगे. हम लोगों की खेती-बाड़ी तो चली गई. नदी आएगी तो घर भी चला जाएगा, फिर कहां जाएंगे हम लोग.
-कबूतरी देवी, प्रदर्शनकारी ग्रामीण

इसे भी पढ़ें-JNU हिंसा: मेरठ में सपा कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांध किया मौन प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details