लखीमपुर खीरी: जिले की सीमा में बहती शारदा नदी में हो रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों का मानना है कि शारदा नदी में हो रहे अबैध बालू खनन से गांव को खतरा पैदा हो गया है. मामला लखीमपुर खीरी जिले के सदर तहसील के अंतर्गत गूम और पिपरा गांव का है. जहां गांव के लोगों ने अबैध बालू खनन के खिलाफ सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने अवैध खनन रोकने की मांग की. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण काफी अक्रोशित नजर आए. मामले के संबंध में एसडीएम अरुण कुमार सिंह लखीमपुर खीरी ने जानकरी देते हुए बताया कि ग्रामीणों ने अवैध खनन की शिकायत की थी. जांच के लिए मौके पर तहसीलदार और खनन इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया है. टीम की रिपोर्ट का इंतजार है, जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी.