उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाघ की मौत के मामले में कार्रवाई का ग्रामीणों ने किया विरोध, लगाए ये आरोप - वन विभाग की कार्रवाई का विरोध

लखीमपुर खीरी में बाघ की मौत के बाद वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम की कार्रवाई से आक्रोशित ग्रमीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर गलत तरीके से फंसाये जाने का आरोप लगाया है.

lakhimpur khiri
वन विभाग की कार्रवाई का विरोध

By

Published : Mar 3, 2021, 8:20 PM IST

लखीमपुर खीरीः जिले में बाघ की मौत के बाद वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम की कार्रवाई से आक्रोशित ग्रमीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर गलत तरीके से फंसाये जाने का आरोप लगाया है. साथ ही डीएम को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जांच की मांग की है.

क्या है पूरा मामला
लखीमपुर खीरी से मोहम्मदी वन रेंज में दो दिन पहले टाइगर के शव मिलने के मामले में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की. वन विभाग की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. वन विभाग की इस कार्रवाई का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, वो बेकसूर हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि बिना किसी सबूत के वन विभाग ने कार्रवाई की है.
डीएम ने जांच का दिया आश्वासन
पूरे मामले से संबंधित एक शिकायत का पत्र जिलाधिकारी को दिया गया है. जिस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा है कि किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं की जाएगी. पूरे मामले की जांच कर आरोपियों को ही सजा दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details