उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छुट्टी मांगने गए सिपाही से इंस्पेक्टर ने की अभद्रता, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक सिपाही ने इंस्पेक्टर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में एक वीडियो भी इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है.

इंस्पेक्टर ने की अभद्रता
इंस्पेक्टर ने की अभद्रता

By

Published : Jan 23, 2021, 9:19 AM IST

लखीमपुर खीरी: यूपी 112 पुलिस कार्यालय में तीन दिन का अवकाश मांग रहे सिपाही से इंस्पेक्टर ने अभद्रता की और उसे कार्यालय से भाग जाने की चेतावनी दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि इंस्पेक्टर ने अभद्रता करने की बात से इंकार किया है. उनका कहना है कि सिपाही को दो दिन की छुट्टी दी गई है.

वायरल वीडियो.

यूपी 112 में तैनात सिपाही राजकिशोर ने बताया कि उसकी पुत्री की तबियत अधिक खराब है. इसलिए वह तीन दिन की छुट्टी लेने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित यूपी 112 कार्यालय गया था. उसने प्रभारी निरीक्षक मुसाफिर प्रसाद यूपी 112 को अवकाश प्रार्थना पत्र देकर तीन दिन की छुट्टी मांगी. इस पर प्रभारी निरीक्षक आग बबूला हो गए. उन्होंने गालियां देते हुए उसे कार्यालय से भाग जाने और उच्चाधिकारियों से छुट्टी लेने की बात कही. सिपाही और इंस्पेक्टर के बीच हुई कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सिपाही ने सौंपा इस्तीफा.

इधर यूपी 112 के प्रभारी निरीक्षक मुसाफिर प्रसाद ने बताया कि पांच सिपाहियों की ड्यूटी कार्यालय में प्रशिक्षण पर लगी है, जिसमें राजकिशोर भी शामिल है. यह प्रशिक्षण 28 जनवरी को पूरा हो रहा है. सिपाही ने बेटी बीमार होने की बात कही थी. इस पर उसे दो दिन का अवकाश दिया गया है, लेकिन वह तीन दिन का अवकाश मांग रहा था. अभद्रता जैसी कोई बात नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details