लखीमपुर खीरी: जिले के ईसानगर ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कथित वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स आंगनबाड़ी वर्कर्स से पैसे वसूल रहा है. मामले पर डीएम का कहना है कि वीडियो में अगर सत्यता पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
डीएम ने की बैठक
जिले के ईसानगर ब्लॉक पर दो दिन पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई गई थी. आरोप है कि बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से वसूली की गई. वीडियो में कार्यकर्ताओं से एक शख्स वसूली कर रहा है. वसूली करने वाले शख्स के सामने मेज पर तमाम कागज रखे हैं. पता यह भी चल रहा है कि वसूली करने के लिए सीडीपीओ ने एक प्राईवेट व्यक्ति को रखा है.