उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर हिंसा मामला: एसआईटी की टीम को बड़ी सफलता, दो और आरोपी गिरफ्तार - up latest news

लखीमपुर में 3 अक्टूबर को हुई आगजनी और हिंसा के मामले में पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता सुमित जायसवाल की तहरीर पर दर्ज हत्या के मुकदमे में एसआईटी ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

up-sit-arrested-two-more-accused-in-lakhimpur-violence-case
up-sit-arrested-two-more-accused-in-lakhimpur-violence-case

By

Published : Nov 3, 2021, 8:11 PM IST

लखीमपुर खीरी: तिकुनिया में हुई 3 अक्टूबर को आगजनी और हिंसा के मामले में पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता सुमित जायसवाल की तहरीर पर दर्ज हत्या के मुकदमे में एसआईटी ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसआईटी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि दो आरोपी अवतार सिंह निक्कू पुत्र अजीत सिंह निवासी नौरंगाबाद फार्म और रंजीत सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी बचैला फार्म थाना सिंगाही को विवेचक ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में पहले भी दो आरोपी विचित्र सिंह और गुरविंदर सिंह को एसआईटी गिरफ्तार कर चुकी है. अब किसानों की तरफ से दर्ज मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत 13 और भाजपा सभासद सुमित जायसवाल की तरफ से दर्ज हत्या की एफआईआर में चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. तिकुनिया हिंसा मामले में अब तक दोनों पक्षों 17 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी कांड में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे. एक मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष तथा 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं, दूसरा मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ दो भाजपा कार्यकर्ताओं समेत चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या के आरोप में दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें- आगरा में बिक रही है 30 हजार रुपये प्रति किलो मिठाई, एक पीस का दाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

तीन अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव में हुए एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाने का विरोध कर रहे किसानों पर कथित रूप से मिश्रा के बेटे आशीष के इशारे पर गाड़ी चढ़ाए जाने के बाद भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details