उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीड़ित परिवार से मिलने लखीमपुर खीरी पहुंची SC ST आयोग की टीम, कहा हत्यारों के घर पर चलेगा बुलडोजर

निघासन में दो सगी बहनों की कथित रेप के बाद हत्या करने के मामले में यूपी की एससी-एसटी आयोग की सदस्य अंजूबाला (UP SC ST Commission member Anjubala) सोमवार को पीड़ित परिवार से मिली.

Etv Bharat
लखीमपुर खीरी पहुंची एससी एसटी आयोग की टीम

By

Published : Sep 19, 2022, 5:09 PM IST

लखीमपुर खीरी: निघासन में बीते बुधवार को दो सगी बहनों की कथित रेप के बाद हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर यूपी की एससी-एसटी आयोग की सदस्य अंजूबाला (UP SC ST Commission member Anjubala) सोमवार को पीड़ित के घर पहुंची और उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि ये जघन्य हत्याकांड है. दोषियों को फांसी की सजा दी जाएगी. इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट से मुकदमा चलाया जाएगा. सरकार ने एसआईटी गठित कर दी है.

एससी एसटी आयोग की सदस्य अंजू बाला ने घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया. परिवार के एक-एक सदस्य से बात भी की. अंजूबाला ने कहा कि परिवार का कहना है कि हमारी बेटियों को दफनाने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर मंगवाए थे लेकिन, हत्यारों के घरों पर अब तक बुलडोजर क्यों नहीं चला. उन पर कब कार्रवाई होगी?

अंजू बाला ने कहा कि इस केस में परिवार चाहता है कि उनके परिवार को न्याय मिले. जैसे उनकी बेटी के दाह संस्कार के लिए बुलडोजर आया, वैसे ही आरोपियों के घर पर कब बुलडोजर चलेगा?

अंजू बाला ने कहा कि अगर आपराधियों के घर गलत बने होंगे, तो उनके घरों पर बुलडोजर जरूर चलेगा. हत्यारों ने अपना जुर्म कबूला है. परिवार अब जल्द न्याय चाहता है. परिवार को प्रशासन पर भरोसा है. परिवार चाहता है कि हत्यारों को फांसी की सजा हो. अंजूबाला ने बाद में पीड़ित परिवार को निघासन थाना बुलाकर भी अलग से बात की.

यह भी पढ़ें:लखीमपुर पुलिस का खुलासा, दो बहनों की रेप के बाद की गयी थी हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details