उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहु से झगड़कर नहर में सास ने लगाई छलांग, जानिए फिर क्या हुआ... - लखीमपुर समाचार

लखीमपुर खीरी में बहु से झगड़कर नहर में कूदी सास को जांबाज सिपाही ने अपनी जान पर खेलते हुए बचा लिया. दरअसल सिपाही पास के ही नहर में डूबे एक युवक की तलाश करने गया था.

लखीमपुर पुलिस का बहादुर सिपाही हरिप्रकाश

By

Published : Jun 17, 2019, 9:49 PM IST

लखीमपुर:जिले में सदर कोतवाली की पुलिस चौकी रामापुर के अंतर्गत रवहीं पुल के पास नहर में डूबे एक युवक की तलाश पुलिस के जवान और कुछ ग्रामीण कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला ने नहर में छलांग लगा दी. यह देख रामापुर चौकी के सिपाही ने नहर में कूदकर महिला को बचा लिया और उसे निकालकर बाहर ले आया.

नहर में कूदी महिला को सिपाही ने बचाया.

जानें क्या है पूरा मामला-

  • यूपी के खीरी जिले में एक सास अपनी बहू से लड़कर गुस्से में जान देने को नहर में कूद गई.
  • महिला नहर की तेज धार में बही चली जा रही थी.
  • कुछ लोग मोटरसाइकिल से नहर पटरी पर महिला को बचाने के लिये साथ-साथ चल रहे थे.
  • सिपाही हरिप्रकाश ने लोगों को शोर मचाते देखा.
  • हरिप्रकाश ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर आगे जाकर नहर में छलांग लगा दी.
  • आगे -आगे महिला पानी की तेज धार में बही चली जा रही थी.
  • एक किलोमीटर तक बह चुकी महिला को यूपी पुलिस के जांबाज सिपाही ने लोगों के साथ छलांग लगाकर बचा लिया.
  • सिपाही की जांबाजी की खबर एसपी पूनम को भी मिली.
  • एसपी पूनम ने सिपाही को पुरस्कार देने की घोषणा की है.

सिपाही ने पुलिस महकमे का नाम ऊंचा किया है, उसको पुरस्कार दिलाया जाएगा.
विजय आनन्द, सीओ सदर

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details