लखीमपुर :यूपी की बाढ़ राहत राज्य मंत्री स्वाति सिंह सोमवार को अचानक लखीमपुर खीरी पहुंच गई. इंडो नेपाल बॉर्डर के कौड़ियाला घाट से लेकर धौरहरा इलाके में पड़ने वाले रामनगर बगहा तक सरकार द्वारा कराए जा रहे कामों का जायजा लिया.कच्चे कीचड़ वाले रास्तों पर मंत्री पैदल चलीं. बाढ़ राहत के सरकार के कराए गए कार्यो पर संतुष्ट नजर आई.
लखीमपुर: कीचड़ वाले रास्तों पर चलीं यूपी की मंत्री स्वाति सिंह, किया बाढ़ राहत का मुआयना
यूपी की कैबिनेट मंत्री स्वाति सिंह ने कौड़ियाला घाट का औचक निरीक्षण किया. उन्होनें वहां मोहाना नदी पर चल रहे बाढ़ से बचाव कार्य का जायजा लिया.
कच्चे कीचड़ वाले रास्तों पर चलीं यूपी की मंत्री स्वाति सिंह
कैबिनेट मंत्री का औचक निरीक्षण -
- मंत्री स्वाति सिंह ने आज लखीमपुर खीरी का दौरा किया.
- वह पहले ऐतिहासिक कौडियाला घाट गुरुद्वारे पहुँच मत्था टेका.
- फिर बाढ़ रोकने को बनाए गए बांध को देखने पहुंच गईं.
- परकुपाइन और स्टड बनाकर गुरुद्वारे और इलाके को बचाने के लिए यूपी सरकार ने इस जगह पर 990 लाख की परियोजना बनाई है.
- बाढ़ के पहले हो रहे कार्यों का मंत्री जायजा लेने पहुँचीं.
- घाघरा नदी यहां हर बरसात में तबाही मचाती है.
- बारिश होने की वजह से रास्तों पर कीचड़ था, मंत्री पैदल ही चल दी.
- हो रहे कार्यों की प्रगति से मंत्री संतुष्ट नजर आयीं.
- जनता के लिए सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं की तारीफ की.