उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएड परीक्षार्थी इन चीजों को ले जाना न भूलें, वरना हो सकती है दिक्कत - लखीमपुर खीरी की खबरें

प्रदेश भर में रविवार को बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है. इसके मद्देनजर परीक्षार्थियों को कुछ चीजें ले जानी बेहद आवश्यक है.

Lakhimpur kheri news
लखीमपुर खीरी में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

By

Published : Aug 8, 2020, 12:16 PM IST

लखीमपुर खीरी: प्रदेश भर में रविवार को बीएड की प्रवेश परीक्षा है. इसके मद्देनजर परीक्षार्थियों को प्रसाशन की ओर से कुछ चीजों को साथ लाने की हिदायत दी गई है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षार्थियों को अपने साथ मास्क, दो फोटो, सैनेटाइजर की शीशी के साथ कुछ और सामान ले जाना जरूरी है.

बता दें,9 अगस्त को यूपी भर में कोविड 19 के बीच बीएड की परीक्षा कराए जाने को सरकार और प्रसाशन ने खास इंतजामात किए हैं. प्रदेश भर में सोशल डिस्टेंसिंग व पूरे एहतियात के साथ परीक्षा कराई जाएगी. खीरी जिले में नौ परीक्षा केंद्रों पर 3,517 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 कैमरे के निगाह और कोविड-19 तैयारी के बीच जिले में नौ परीक्षा केंद्रों पर होगी. इनमें एक परीक्षा केंद्र ओयल में बनाया गया है. बाकी आठ शहर में ही हैं.

ये सामान ले जाना न भूलें परीक्षार्थी

बीएड की प्रवेश परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थी परीक्षा देने जाने से पहले पूरी तैयारी कर लें. परीक्षार्थियों को परीक्षा में पहुंचने से पहले दो वही फोटोग्राफ, जो उन्होंने बीएड फार्म भरते वक्त लगाए हैं, साथ ले लें. इसके अलावा प्रवेश पत्र की ओरिजनल के साथ एक फोटो कॉपी भी जरूर करा लें. कक्ष निरीक्षक को फोटो लगी ये प्रवेश पत्र की एक प्रति परीक्षार्थी को जमा करनी होगी. इसके अलावा परीक्षार्थी मास्क जरूर लगाकर जाएं. साथ ही साथ सैनेटाइजर की एक शीशी भी साथ ले जाएं.

इस बार भी होगी निगेटिव मार्किंग

बीएड प्रवेश परीक्षा में इस बार भी निगेटिव मार्किंग होगी. प्रत्येक कक्ष निरीक्षक को यह निर्देशित किया गया है कि वह परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों को यह बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होनी है. हर प्रश्न के दो अंक हैं. प्रत्येक सही उत्तर देने पर परीक्षार्थी को दो अंक मिलेंगे. वहीं गलत उत्तर देने पर कुल अंक दो का एक बटे तीन (1/3) भाग काट लिया जाएगा. परीक्षार्थी को अनुत्तरित प्रश्न पर कोई अंक नहीं मिलेंगे.

परीक्षा केंद्रों पर जोनल मजिस्ट्रेट और नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर जोनल मजिस्ट्रेट और नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है. नौ परीक्षा केंद्रों पर दो ऑब्जर्वर बनाए गए हैं. हर परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग और पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था होगी. डॉक्टरों की टीम भी लगाई गई है. अगर चेकिंग में किसी परीक्षार्थी को कोरोना मिलेगा, तो उसे मेडिकल टीम तुरन्त कोविड केयर सेंटर ले जाएगी.

8 और 9 अगस्त को चलेंगी टैक्सी और गाड़ियां

लॉकडाउन के चलते वैसे तो शनिवार और रविवार को संपूर्ण बंदी चल रही है, लेकिन बीएड प्रवेश परीक्षा को देखते हुए 8 और 9 अगस्त को पब्लिक एवं निजी ट्रांसपोर्ट, ओला-उबर टैक्सी, सरकारी बस इत्यादि चलती रहेंगी, ताकि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों तक आसानी से पहुंच जाएंगे. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ने यह व्यवस्था बीएड प्रवेश परीक्षा को देखते हुए की है.

बनाए गए हैं नौ परीक्षा केंद्र

एसपी सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में नौ परीक्षा केंद्रों पर 3517 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी है. इसके लिए नौ स्टैटिक मजिस्ट्रेट 18 ऑब्जर्वर लगाए गए हैं. पुलिस की टीमें लगातार शांतिपूर्वक परीक्षा कराने के लिए निगरानी बनाए रखेंगी. बीएड प्रवेश परीक्षा का नोडल अधिकारी एसडीएम अमरेश कुमार को बनाया गया है.

खीरी जिले में इन परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

1-धर्मसभा इण्टर कॉलेज-500 परीक्षार्थी
2-कृषक समाज इण्टर कॉलेज-500 परीक्षार्थी
3-युवराजदत्त महाविद्यालय लखीमपुर-500 परीक्षार्थी
4-भगवानदीन आर्य कन्या इण्टर कॉलेज-300 परीक्षार्थी
5-भगवानदीन डिग्री कॉलेज-300 परीक्षार्थी
6-गाँधी विद्यालय इण्टर कॉलेज-300 परीक्षार्थी
7-राजकीय इण्टर कॉलेज-308 परीक्षार्थी
8-राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज309 परीक्षार्थी
9-युवराजदत्त इण्टर कॉलेज, ओयल-500 परीक्षार्थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details