लखीमपुर खीरी: जिले में बजरंग दल के जिला सहसंयोजक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. गोली जिला संयोजक की पीठ में लगी है. नीमगांव कोतवाली इलाके के बेहजम चौकी इलाके में कार सवार घायल जिला सहसंयोजक को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. गोली लगने की खबर पर तमाम हिंदूवादी संगठनों के नेता अस्पताल पहुंच रहे हैं. सीओ मितौली ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. संयोजक का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि शहर के काशी नगर मोहल्ला निवासी संदीप अवस्थी अपने कार से बेहजम की तरफ से लखीमपुर आ रहे थे. लखीमपुर कस्ता रोड पर बेहजम चौकी इलाके के टीकर मोड के पहले इनको किसी ने गोली मार दी. गोली पीछे से गर्दन में लगी है. गोली किसने मारी, क्यों मारी? अभी इन सवालों के जवाब पुलिस के पास नहीं हैं.
लखीमपुर खीरी: बजरंग दल के जिला सहसंयोजक को बदमाशों ने मारी गोली
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में गुरुवार को बजरंग दल के जिला सहसंयोजक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. इस हमले में सहसंयोजक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है.
घायल अवस्था में संदीप को जिला अस्पताल ले जाया गया. इसकी खबर पाकर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष आचार्य संजय मिश्रा समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंच गए. घण्टे भर तक जिला अस्पताल की इमरजेंसी में कोई इलाज न मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा भी किया. गम्भीर दशा देखकर डॉक्टरों ने संदीप को लखनऊ रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि संदीप ने हाल ही में एक डायग्नोस्टिक सेंटर भी खोला है.
सीतापुर के बिसवां के मूल निवासी संदीप अवस्थी पहले लखीमपुर बजरंग दल के नगर संयोजक रह चुके हैं. आचार्य संजय मिश्रा ने बताया कि इस वक्त सीतापुर जिले के बजरंग दल जिला सहसंयोजक हैं. गोली किसने, मारी क्यों मारी? अभी इनके तार खोजे जा रहे हैं. बेहोशी के कारण संदीप से पुलिस ने किसी तरह की कोई पूछताछ नहीं कर सकी है. गम्भीर होने पर संदीप को लखनऊ रेफर किया गया है. सीओ मितौली ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है.