उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजय मिश्र टेनी ने राकेश टिकैत को कल कहा था दो कौड़ी का इंसान, जानें आज क्यों दे दिया सम्मान - अजय मिश्र टेनी ने राकेश टिकैत को दिया सम्मान

लखीमपुर खीरी में अपने कार्यकर्ताओं के सामने किसान नेता राकेश टिकैत को दो कौड़ी का इंसान बताने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने यू टर्न ले लिया है. उन्होंने राकेश टिकैत को 'राकेश टिकैत जी' कहकर संबोधित किया और अपने विवादित बयान पर सफाई दी.

अजय मिश्र टेनी.
अजय मिश्र टेनी.

By

Published : Aug 24, 2022, 8:38 AM IST

Updated : Aug 24, 2022, 8:45 AM IST

लखीमपुर खीरी:उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी और किसान नेता राकेश टिकैत के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. जहां मंगलवार को अजय मिश्र टेनी ने अपने कार्यकर्ताओं के सामने राकेश टिकैत को दो कौड़ी का इंसान बताया था. उनके इस बयान के बाद हंगामा मचने और फजीहत होने के बाद अजय मिश्र टेनी ने यू टर्न ले लिया. जहां पत्रकारों के सवाल पर मंत्री अजय मिश्र टेनी ने राकेश टिकैत को 'राकेश टिकैत जी' कहकर संबोधित किया.

मीडिया से बातचीत करते अजय मिश्र टेनी.

अजय मिश्र टेनी ने अपने विवादित बयान की सफाई में कहा कि उनसे उनके कार्यकर्ताओं ने पूछा था कि क्यों लखीमपुर में आकर राकेश टिकैत ने आपको गुंडा 120बी का मुलजिम बताया और आप कुछ नहीं बोले तो मंत्री जी ने सफाई देते हुए कार्यकर्ताओं के सवाल पर कहा था कि राकेश टिकैत जी इस स्तर के व्यक्ति नहीं है और यह मेरे स्तर की बात भी नहीं. अजय मिश्र ने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैलाते हैं एक कहावत कही थी कि कुछ लोग बोलते रहते हैं और काम करने वाले काम करते रहते हैं.

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का एक बयान वायरल हुआ था, जिसमें वे राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी कहते सुने जा रहे थे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री वीडियो में यह भी कहते सुने गए की हाथी निकल जाता है और कुत्ते भोंकते रहते हैं. कुछ कुत्ते भौंकते कुछ गाड़ी के पीछे-पीछे दौड़ते भी रहते.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस विवादित बयान के वायरल होने के बाद हंगामा हुआ. लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी. वहीं, राकेश टिकैत ने भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह तो बहुत छोटे आदमी हैं. केंद्रीय मंत्री का बेटा आशीष मिश्र एक साल से जेल में बंद है. इसलिए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र गुस्से में हैं. गुस्से में आदमी कुछ भी बोलता है. जिसका बेटा जेल में बंद हो, तो उसे गुस्सा आएगा ही. राकेश टिकैत ने कहा कि मंत्री अजय मिश्र के घर में भी लड़ाई हो रही है.

इसे भी पढे़ं-अजय मिश्र टेनी पर राकेश टिकैत का पलटवार, जिसका बेटा जेल में बंद हो तो गुस्सा आएगा ही

Last Updated : Aug 24, 2022, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details