लखीमपुर खीरी: शुक्रवार को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय रोजगार मेले में शामिल होने जिले में पहुंचे. उन्होंने सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. लेकिन हैरानगी की बात यह रही कि वह खुद ही एनपीआर का फुल फॉर्म बताने में हड़बड़ा गए और एनपीआर का फुल फॉर्म 'नेशनल पब्लिक रजिस्टर' बता दिया.
महेंद्र नाथ पाण्डेय ने एनपीआर का जो फुल फॉर्म बताया, उसे सुनकर आप भी कहेंगे...अरे ये क्या
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय रोजगार मेले में शामिल होने लखीमपुर खीरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एनपीआर का फुल फॉर्म 'नेशनल पब्लिक रजिस्टर' बता दिया.
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय.
विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
- कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की.
- मंत्री ने सरकार की योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने की बात कही.
- महेंद्र नाथ पाण्डेय ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह पर निशाना साधा.
- विपक्ष पर एनआरसी और एनपीआर को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया.
- कैबिनेट मंत्री ने एनपीआर का फुल फॉर्म 'नेशनल पब्लिक रजिस्टर' बता दिया.
- सोनिया और राहुल गांधी पर सियासत के लिए देशवासियों को भड़काने का आरोप लगाया.