उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित बोलेरो ने चार लोगों को कुचला, महिला की मौत - लखीमपुर खीरी में चार को कुचला

यूपी के लखीमपुर खीरी में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने चार लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया.

अनियंत्रित बोलेरो ने चार लोगों को कुचला
अनियंत्रित बोलेरो ने चार लोगों को कुचला

By

Published : Dec 24, 2020, 10:08 PM IST

लखीमपुर खीरीः लखीमपुर खीरी-शारदानगर मार्ग पर गुरुवार देर शाम बोलेरो गन्ने से भरी गाड़ी से टकराकर अनियंत्रित हो गए. अनियंत्रित बोलेरो ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने मार्ग पर जाम लगा दिया. इससे एंबुलेंस भी जाम में फंस गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.

तेज रफ्तार में आ रही थी बोलेरो
त्रिवेणी ने बताया कि वह गन्ने से भरी गाड़ी लेकर खंभारखेड़ा जा रहे था. गांव के निकट लखीमपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने गन्ने की गाड़ी में टक्कर मार दी. हादसे में गन्ने गाड़ी चला रहा त्रिवेणी गंभीर रूप से घायल हो गए. अनियंत्रित हुई बोलेरो के चालक ने गांव अचाकापुर में पति उत्तम के साथ दरवाजे के निकट खड़ी सुंदरी देवी (28), नितिन (12) और गुड्डी देवी निवासी दुबहा थाना निघासन को रौंद दिया. आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने सुंदरी देवी को मृत घोषित कर दिया

क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोलेरो चालक ने हड़बड़ाहट में एक पिकअप और बस में भी टक्कर मारी. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. तमाम लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई. उधर, हादसे से गुस्साए लोगों ने मार्ग पर जाम लगा दिया. इससे सड़क पर दोनों ओर लंबी कतारें लग गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर लोगों को समझाया बुझाया. तब जाकर करीब आधे घंटे बाद जाम खुल सका. हादसा गुरुवार की शाम करीब पौने आठ बजे थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव अचाकापुर के निकट हुआ।

ABOUT THE AUTHOR

...view details