उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर: फर्जी मंत्री बन फोन पर एसपी को दिखाया रौब, गिरफ्तार - people arrested for calling as minister

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस ने एसपी को फोन कर रौब दिखाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवकों के नाम गौरव शाक्य और राजवीर सिंह हैं. राजवीर सिंह फर्जी मंत्री बनकर एसपी को रौब दिखा रहा था.

फर्जी मंत्री.
दो युवक गिरफ्तार.

By

Published : Nov 30, 2019, 1:23 PM IST

लखीमपुर खीरी: पुलिस ने फर्जी मंत्री बनकर पुलिस अधीक्षक को धौंस देने वाले दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवक राजवीर सिंह खुद को ऊर्जी मंत्री और गौरव शाक्य खुद को मंत्री का पीआरओ बता रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

जानकारी देती एसपी पूनम.

क्या है मामला

  • पुलिस ने पुलिस अधीक्षक को धौंस देने वाले युवक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है.
  • युवक फर्जी मंत्री बनकर पुलिस अधीक्षक पर धौंस जमा रहा था.
  • 23 नवंबर को पुलिस अधीक्षक पूनम के सीयूजी मोबाइल पर एक कॉल आई.
  • कॉल में गौरव शाक्य ने कहा कि मैं मंत्री का पीआरओ बोल रहा हूं.
  • उसने कहा कि यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आप से बात करना चाहते हैं.
  • एसपी ने फर्जी मंत्री से बात की तो उनको कुछ शक हुआ.
  • बात करने के बाद एसपी ने तुरंत मंत्री के पर्सनल पर फोन किया और लैंडलाइन पर फोन करके कंफर्म किया.
  • जानकारी करने पर पता चला कि मंत्री ने कोई फोन नहीं किया.
  • एसपी ने पूरी जानकारी के बाद सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई.
  • पुलिस ने धर पकड़ कर दोनों आरोपियों को रेलवे कॉलोनी मथुरा से गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- हमीरपुर: मकान में घुसा बेकाबू ट्रैक्टर, मां-बेटे की दर्दनाक मौत

दो युवकों ने हमें फोन किया था. शक होने पर मैंने लखनऊ फोन कर मामले की जानकारी ली तो पता चला कि मंत्री की तरफ से कोई फोन नहीं किया गया है. जिसके बाद हमने आरोपियों को टीम लगाकर गिरफ्तार कर लिया.
-पूनम, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details