लखीमपुर खीरी: लॉकडाउन में अवैध शराब बिकने की सूचना पर दो दारोगा अपने थाना क्षेत्र के बाहर थाना चौहद्दी में जा पहुंचे और दुकानदार को मारा पीटा. असली थानेदार के मौके पर पहुंचने पर दोनों दारोगा पकड़े गए. एसपी ने दोनों दारोगा को सस्पेंड करते हुए जांच बैठाई है.
पलिया कोतवाली में तैनात दारोगा राजेश यादव और केके यादव को खबर मिली कि संपूर्णानगर कोतवाली इलाके के बम नगर में एक अंग्रेजी शराब का दुकानदार चोरी से शराब बेच रहा है. दोनों दारोगा अपना थाना क्षेत्र छोड़कर चौहद्दी थाना क्षेत्र पहुंच गए और शराब की दुकान पर छापा मारा.