लखीमपुर खीरी:काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) रविवार को इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. इसमें खीरी जिले के दो छात्र आल इंडिया में दूसरे नम्बर पर आए हैं. आर्यन शुक्ला और निवेदित वर्मा ने 99.5 फीसदी अंक हासिल किए हैं. ये दोनों ही छात्र लखनऊ पब्लिक स्कूल के छात्र हैं. कॉलेज स्टॉफ और छात्र -छात्राओं में इसको लेकर खुशी का माहौल है.
लखनऊ पब्लिक स्कूल लखीमपुर खीरी (Lucknow Public School Lakhimpur Kheri) के दो मेधावी छात्रों निवेदित वर्मा और आर्यन शुक्ला 99.5 % अंक प्राप्त कर न केवल जिला टॉपर रहे बल्कि आल इंडिया मेरिट में दोनों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. कक्षा 12 परीक्षा के घोषित परीक्षा परिणामों में आर्यन शुक्ला और निवेदित वर्मा ने 99.5 प्रतिशत अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान बनाया है. राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है.