लखीमपुर खीरी:पसगवां कोतवाली के महमदपुर ताजपुर चौकी क्षेत्र में स्टेट हाइवे पर बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार की रात सीतापुर डिपो की एक बस को निशाना बनाया. बदमाशों ने पेट्रोल पंप के पास बस रोकर परिचालक से नकदी और सोने की चैन लूट ली. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने परिचालक की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है. सूचना पर बुधवार की दोपहर लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना से संबंधित पूरी जानकारी हासिल की. आईजी ने पुलिस अधिकारियों को जल्द ही घटना का खुलासा कर बदमाशों को जेल भेजने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इंस्पेक्टर पसगवां अरुण कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज महमदपुर ताजपुर को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है. यह बस खीमपुर खीरी-नेपाल बॉर्डर से हरिद्वार जा रही थी.
परिचालक अनुज पांडेय निवासी मोहल्ला बिजवार कोतवाली देहात सीतापुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह हरिद्वार से रुपईडीहा को यात्री लेकर निकला था. उसने शाहजहांपुर मोहम्मदी रोड स्थित शहनवाज ढाबे पर मंगलवार की रात 10 खाना खाकर बस लेकर निकला. तभी पेट्रोल पंप के पास बस का पीछा करते आ रहे एक बाइक पर चार सवार लोगों ने बाइक आगे लगाकर बस को रुकवा लिया और अंदर घुस आए.
इसे भी पढ़ेंःपूर्व मंत्री मोहसिन रजा के भाई की अवैध क्रिकेट एकेडमी बंद होगी, खेल विभाग ने शुरू की कार्रवाई