लखीमपुर खीरी:जिले के फरधान थाना क्षेत्र के गांव अग्गर खुर्द में रहने वाले संदीप और विनीत अपने एक अन्य साथी के साथ सिसौरा गांव गए थे. तीनों युवक भाई दूज के अवसर पर अपने बहन से मिलने घर वापस जा रहे थे. तीनों युवक जब लखीमपुर भीरा रोड पर फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के बसैगापुर चौराहे पर पहुंचे, तभी पलिया की तरफ से आ रही एक बस ने उनको रौंद दिया.
लखीमपुर खीरी: भाई दूज के दिन बहन करती रही इंतजार, सड़क हादसे में दोनों भाइयों की मौत - लखीमपुर खीरी ताजा समाचार
यूपी के लखीमपुर खीरी में बाइक सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया. घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक भाई दूज पर के अवसर पर अपने बहन से मिलने जा रहे थे.
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत.
जानें पूरी घटना
- तीनों युवक एक ही बाइक से मंगलवार की दोपहर घर वापस जा रहे थे.
- फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के बसैगापुर चौराहे पर पलिया की तरफ से आ रही एक बस ने बाइक सवार तीनों युवकों को रौंद दिया.
- हादसे में संदीप और विनीत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
- घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
- घटना की सूचना मिलने के बाद लोगों ने लखीमपुर भीरा रोड जाम कर दिया.
- प्रशासन के काफी समझाने बुझाने के बाद किसी तरह जाम खुलवाया गया.
- जाम खुलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें:-लखीमपुर खीरी: मामूली विवाद में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 6 लोग घायल