उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: छात्रा समेत कोरोना के दो और संदिग्धों को आइसोलेशन में रखा गया - लखीमपुर में कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए हैं. दोनों को जिरियाट्रिक वार्ड में कोरोना के विशेष उपचार कक्ष में रखा गया है. डॉक्टर उनकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

कोरोना वायरस समाचार
कोरोना वायरस के दो और पाए गए मरीज.

By

Published : Mar 15, 2020, 3:08 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में कोरोना के दो और संदिग्ध मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इसमें एक इटली के मिलान शहर में रहकर फैशन डिजाइनिंग की छात्रा है वहीं एक युवक थाईलैंड घूमने के लिए गया था. दोनों ही संदिग्ध मरीजों को जिरियाट्रिक वार्ड में कोरोना के विशेष उपचार कक्ष में रखा गया है. डॉक्टर सघन मॉनिटरिंग इन दोनों की कर रहे हैं. जिले में कोरोना के पांच संदिग्ध अब तक जिला अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं जिनमें तीन की रिपोर्ट निगेटिव रही. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

कोरोना वायरस के दो और पाए गए मरीज.
विशेष उपचार कक्षमें कोरोना संदिग्ध मरीजों को रखा गयाजिला अस्पताल के जीरियाट्रिक वार्ड में जिले में विदेश से आए दो मरीजों को जांच के लिए एहतियातन लाया गया है. इनमें से एक इटली के मिलान शहर में रहकर पढ़ रही फैशन डिजाइनिंग की छात्रा है. वहीं एक युवक जो जिले का ही रहने वाला है वो थाईलैंड किसी टूर पर घूमने गया था. कोरोना के संभावित मरीजों और विदेश से आने वालों पर बराबर निगरानी रखी जा रही है. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. बस खांसी, जुकाम, बुखार आ रहा हो तो सतर्क रहने की जरूरत है और इसकी जांच नजदीकी अस्पताल में करा लें. इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: डिग्री कॉलेज में सामूहिक नकल की वीडियो वायरल, डीएम ने की कार्रवाई

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि विदेश से आए किसी भी मरीज को जांच के लिए एहतियातन अस्पताल के आइसोलेशन में रखा जा रहा. इन दोनों मरीजों की सैम्पलिंग करा कर लखनऊ लैब भेजी जा रही. रिपोर्ट का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details