लखीमपुर खीरी: जिले के भीरा थाना क्षेत्र स्थित बेलहा सिकटिया गांव के नजदीक प्रवाहित शारदा नदी में डूबकर दो सहेलियों की मौत हो गई. हालांकि ग्रामीणों ने दोनों के शव खोज लिए हैं. एसपी विजय ढुल ने बताया कि शनिवार को दोनों सहेलियां नदी में नहाने गईं थी. तभी गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गईं. पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं.
शारदा नदी में डूबकर दो सहेलियों की मौत, शव बरामद - डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह
00:53 May 16
इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद में डूबने से युवक की मौत
मृतक बालिकाओं के परिजनों को आर्थिक सहायता का आश्वासन
भीरा थाना इलाके के बेलहा सिकटिया गांव में रामगोपाल की 11 साल की बेटी मानसी और हंसराम निषाद की 12 वर्षीय पुत्री सविता खेलती हुई शारदा नदी के किनारे चली गईं. कुछ लोगों का कहना है कि पैर फिसल जाने से दोनों शारदा नदी में जा गिरीं. वहीं कुछ लोग कह रहे कि दोनों सहेलियां नहाने के लिए शारदा में उतरीं, पर गहराई नहीं भांप पाईं और गहरे पानी में पहुंचने से डूबने लगीं. तभी राहगीरों की नजर उनपर पड़ी. इससे पहले लोग मौके पर पहुंच पाते, तब तक दोनों डूब गईं. ग्रामीणों ने दोनों बालिकाओं के शव बाहर निकाले और बिजुआ सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने हादसे पर दुख जताते हुए दोनों मृतक बालिकाओं के परिजनों को शासन से अनुमन्य सहायता दिलाने की बात कही है. डीएम ने संबंधित एसडीएम को पत्रावली भेजने के निर्देश दिए हैं.