लखीमपुर: ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी, जिसमें 2 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक से टक्कर होते ही बाइक आग की लपटों से घिर गई, जिसमें दोनों दोस्त जिंदा जल गए तो वहीं एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दो दोस्तों की जिंदा जलकर मौत. वीडियो बनाते रहे लोग
बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त जिंदा जलते रहे, लेकिन वहां मौजूद लोग उन्हें बचाने की बजाए उनका वीडियो बनाते रहे और देखते ही देखते दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
पार्टी से पेमेंट लेकर लौट रहे थे तीनों दोस्त
इंस्पेक्टर पलिया संजय त्यागी के मुताबिक रात करीब पौने दस बजे पलिया निघासन रोड पर ये हादसा हुआ. इस हादसे में तीनों दोस्त, पंकज, शंकर और अनिल कैटरिंग का काम करते थे. बीती रात जब एक पार्टी से पेमेंट लेकर लौट रहे थे तो ये भयानक हादसा हो गया. इसमें अनिल और पंकज की मौके पर ही मौत हो गई और शंकर बुरी तरह घायल हो गया.
इंस्पेक्टर पलिया संजय त्यागी के मुताबिक मोबाइल से मिले नम्बरों के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी गई है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.