लखीमपुर: क्रेन से भिड़ी कार, दो दोस्तों की मौत - सड़क हादसा
2019-06-21 10:15:20
इस हादसे में एसएसबी में तैनात दो जवान समेत चार घायल हुए हैं
लखीमपुर: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में कार और क्रेन की भिड़ंत में दो दोस्तों की मौत हो गई. हादसे में कार में सवार दो एसएसबी जवानों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इनमें से तीन को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. एक घायल का जिला चिकित्सालय लखीमपुर में इलाज चल रहा है.
हादसा गोला लखीमपुर रोड पर देर रात गोला कोतवाली इलाके के केशवापुर गांव के पास हुआ. शहर से सटे सुआगाड़ा के रहने वाले जकी आलम और आतिफ एसएसबी में जवान हैं. कार में सवार लोगों के नाम जकी, आतिफ, नसीब आलम, हसीन बताया जा रहा है. शादी में जाते वक्त यह हादसा हुआ.