उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर पुलिस का खुलासा, दो बहनों की रेप के बाद की गयी थी हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार - लखीमपुर खीरी दो सगी बहनों की हत्या

लखीमपुर खीरी जिले में दो बहनों की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लड़कियों के दोस्तों ने ही जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाए. फिर लड़कियों की हत्या कर दी. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने कबूला है लड़कियां अपने मन से इनके के साथ आई थीं, पर इन लड़कों ने लड़कियों से रेप के बाद सबूत मिटाने के लिए लड़कियों की हत्या कर दी. अभी दोनों बहनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. छह आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 15, 2022, 11:11 AM IST

Updated : Sep 15, 2022, 1:52 PM IST

लखीमपुर खीरी:एसपी संजीव सुमन के मुताबिक छोटू ने ही इन तीन लड़कों जुनैद, सुहैल, हफीजुर्रहमान उर्फ मझिलका लड़कियों को बहलाकर ले गए. पहले गन्ने के खेत मे रेप किया. फिर दो और लड़कों को फोन कर बुलवाया. इसके बाद बारी बारी से सबने रेप किया. इसके बाद सबूत मिटाने के लिए पेड़ से उन्हीं लड़कियों के दुपट्टे से लटका दिया. जुनैद को पुलिस ने इनकाउंटर में गिरफ्तार किया था. बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं पोस्टमार्ट रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि दोनों बहनों की गला दबा कर हत्या की गयी थी. इसके बाद लाशें लटकाई गई थीं.

जानकारी देते एसपी संजीव सुमन

एसपी संजीव सुमन ने बताया कि लड़कों से ये दोस्ती हाल की ही थी. दोनों लड़कियां स्वेच्छा से लड़कों के साथ गई थीं. आरोपियों ने लड़कियों को बहलाफुसला कर फंसाया. लड़कियां लड़कों के साथ शादी करना चाहती थीं और जिद कर रही थीं. जुनैद और उसके दो साथियों ने दोनों की रेप के बाद हत्या कर दी. इसके बाद दुपट्टे से दोनों के शव को लटका दिया. पुलिस ने दो और आरोपी कलीमुद्दीन उर्फ डीडी और आरिफ निवासी लालपुर को भी गिरफ्तार किया है.

एसपी के मुताबिक लड़कियों के गांव के छोटू ने ही इन तीन लड़कों जुनैद, सुहैल और हफीजुर्रहमान उर्फ मझिलका निवासी लालपुर थाना निघासन लड़कियों की दोस्ती कराई थी. ये तीनों बुधवार को बाइक से लड़कियों को बहलाकर ले गए. पहले गन्ने के खेत में रेप किया, फिर दो और लड़कों को फोन करके बुलाया. पुलिस ने जुनैद के दोस्त कलीमुद्दीन उर्फ डीडी और आरिफ निवासी लालपुर को भी गिरफ्तार किया है. इसके बाद सबूत मिटाने के लिए इन लोगों ने पेड़ से दोनों लड़कियों के शवों को दुपट्टे से लटका दिया.
पढ़ें-लखीमपुर: दो दलित बहनों की रेप के बाद हत्या का आरोप, छह आरोपी गिरफ्तार

कपड़ों की फोरेंसिक जांच होगी: एसपी ने कहा कि अभी यह शुरुआती जांच है. अभी हम पोस्टमार्टम करा रहे हैं. परिवार वालों की मंशा के अनुसार दोनों बहनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आरोपियों के कपड़ों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है.

बहला फुसला कर ले गए थे आरोपी: पुलिस के मुताबिक, जुनैद और उसके दो दो लड़कियों को दोस्ती कर बहला फुसलाकर ले गए थे. लड़कियों के साथ उनकी दोस्ती भी हाल ही में हुई थी. गन्ने के खेत में ले जाने के बाद तीनों आरोपियों ने लड़कियों से बलात्कार किया. लड़कियां अब शादी का दबाव बना रही थी. इनके साथ जाने की बात कर रही थी, इसीलिए दोनों साथियों से मिलकर गला दबा कर दोनों बहनों के शव को खैर के पेड़ से एक ही दुपट्टे से लटका दिया था.

मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे: ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे. इस पर विपक्ष केवल सियासत कर रहा है. दोनों बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी है. उसके बाद उनके चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी. बहनों को लटकाने से पहले आरोपियों ने फोन करके दो और लोगों सुहैल व जुनौद को बुलाया था. उसके बाद इस दुखद घटना को अंजाम दिया गया. इस पूरे मामले में सरकार ऐसी कठोर कार्रवाई करेगी कि आने वाली पीढ़ियों की ऐसी घटना करने से पहले रूह कांपेगी. सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है. हम शीघ्र से शीघ्र सजा दिलाएंगे.
पढ़ें-लखीमपुर मामले में छह आरोपी गिरफ्तार, पेड़ से लटकी मिली थी 2 दलित बहनों की लाश

Last Updated : Sep 15, 2022, 1:52 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details