उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर्दी में अंगीठी बनी काल; लखीमपुर में दम घुटने से दो बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर - अंगीठी जलाकर सो गए

हादसा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के मैलानी में ईदगाह मुहल्ले में हुआ. परिवार के लोग रात में कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे. दम घुटने से दो बच्चों की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 12:33 PM IST

लखीमपुर खीरी: सर्दी में अंगीठी जलाकर सोना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में एक परिवार को भारी पड़ गया. यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इससे निजात पाने के लिए लखीमपुर खीरी जनपद की नगर पंचायत मैलानी में एक परिवार सोमवार की राम कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया. अंगीठी के धुएं के कारण दम घुटने से 8 और 7 साल के दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों भाई-बहन थे. जबकि, दोनों के माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है.

हादसा वार्ड नं 12 खुटार रोड मोहल्ला ईदगाह कस्बा मैलानी में हुआ. हादसे की जानकारी मंगलवार की सुबह उस समय हुई जब मुहल्ले वालों ने देखा कि घर में कोई हलचल नहीं हो रही है. सुबह जब मोहल्ले वालों ने देखा कि पड़ोस के घर से कोई भी आवाज नहीं आ रही है तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था. आवाज देने पर भी कोई नहीं सुन रहा था.

इतने में पुलिस ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा बंद कमरे में रमेश लोहार (42) अपनी पत्नी रेनू (40) और बेटी अंशिका (8) और बेटा कृष्णा (7) बेहोश पड़े थे. पुलिस ने चारों को तत्काल सीएचसी मैलानी भिजवाया, जहां पर डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. मां-बाप की हालत गंभीर बताते हुए दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

मैलानी इंस्पेक्टर पंकज त्रिपाठी के मुताबिक रात में सर्दी ज्यादा होने के चलते रमेश ने घर के कमरे में ही अंगीठी जलाकर रख दी और पूरा परिवार सो गया. लेकिन सुबह जब दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो पड़ोसियों ने खटखटाया पर दरवाजा नहीं खुला, तो पुलिस को सूचना दी गई. जब अंदर देखा गया तो बेटी अंशिका और बेटे कृष्णा की मौत हो चुकी थी.

वहीं रमेश और रेनू देवी बेहोश पड़े थे. तुरंत ही दोनों को मैलानी अस्पताल भिजवाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इंस्पेक्टर मैलानी पंकज त्रिपाठी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला धुएं से फैली गैस से दम घुटने का लग रहा. दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. दंपती को भी अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंः एलआईयू इंस्पेक्टर के बेटे की गुंडागर्दी; युवक को पेशाब पिलाई, चप्पल चटवाई, मुंह पर थूका और पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details