लखीमपुर खीरी:नीमगांव थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर हो गई. इससे बाइक के फ्यूलटैंक में आग लग गई. इस आग में दो लोगों की जिंदा जलने से हुई मौत हो गई.
लखीमपुर खीरी: फ्यूल टैंक फटने से लगी आग, दो बाइक सवार जिंदा जले - यूपी न्यूज
लखीमपुर खीरी के नीमगांव थानाक्षेत्र में बाइक और ट्रैक्टर ट्राली के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इससे बाइक के फ्यूल टैंक में आग लग गई, जिससे बाइक सवार दो युवकों की जलकर मौत हो गई. ज्यादा जलने की वजह से शवों की पहचान नहीं हो पाई है.
नीमगांव थाना क्षेत्र के शिवाला तिराहे पर उस समय हड़कंप मच गया. जब दो बाइक सवार युवकों की मोटरसाइकिल सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई. हादसे में बाइक सड़क पर गिर गई और उसमें आग लग गई. देखते ही देखते बाइक जलने लगी. और बाइक सवार दोनों युवक भी बुरी तरह जल गए.
आग देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस बाइक नंबर की मदद से दोनों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.