लखीमपुर खीरी : यूपी के सबसे बड़े जिले लखीमपुर खीरी के तराई के जंगलों में बसे थारू जनजाति इलाके में पंचायत चुनाव एक उत्सव की तरह मनाया जा रहा है. यहां थारू जनजाति के लोग नाच गाकर जश्न मनाते हुए वोटिंग की तैयारी कर रहे हैं.
लोकनृत्य और जाड़(देशी पारम्परिक शराब) के साथ मनाते हैं उत्सव
दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों में रहने वाली थारु आदिवासी इलाके में अभी भी किसी त्योहार को खुशी के साथ मनाने की परंपरा है. होली हो या दिवाली थारु पूरे उत्साह से त्योहार मनाते हैं. जंगलों के बीच रहने वाली इस थारू जनजाति के लोग बड़े ही सीधे साधे और शौम्य स्वभाव के हैं. महिलाएं पारम्परिक घांघरा चोली पहनकर अपने पारम्परिक गहनों के साथ नृत्य करती हैं. पंचायत चुनाव पहले थारू इलाके में नहीं होते थे. थारू सर्वसम्मति से प्रधान चुन लेते थे. पर वक्त के साथ आए बदलाव में थारुओं में भी बदलाव आया और वहां वोटिंग होने लगी. लेकिन अभी भी कुछ गांवों में सर्वसम्मति से प्रधान चुनने की परंपरा है. इस बार भी 2021 के पंचायत चुनाव में मसानखम्भ गांव मे निर्विरोध प्रधान चुन लिया गया.