लखीमपुर खीरी: मैलानी से लेकर लखनऊ तक के लिए शुक्रवार को नई ट्रेन चलाई गई. सांसद अजय मिश्रा टैनी ने मैलानी रेल को हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. इस ट्रैक पर ब्रॉड गेज बनने के कारण पिछले साढे तीन साल से ट्रेनों के संचालन को रोक दिया गया था. इस रूट पर ट्रेनों के चलने का मैलानी, गोला, बांकेगंज के हजारों लोग इंतजार कर रहे थे.
मई 2016 में लखनऊ से लेकर लखीमपुर और मेलानी तक के रेल ट्रैक को बंद कर दिया गया था. 1892 में बनी मीटर गेज की रेल लाइन को अंग्रेजों ने बनवाया था. लेकिन ब्रॉडगेज के काम होने को लेकर इस रेल रूट को उखाड़ दिया गया था. लखनऊ से लखीमपुर तक तो रेल को चला दिया गया. काम पूरा नहीं होने के चलते गोला, मैलानी तक रेल का संचालन बंद होने के कारण लोग ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे थे.
शुक्रवार को सांसद अजय मिश्रा ने मैलानी स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तो इलाके के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. सांसद ने बताया कि इस रूट पर दो जोड़ी ट्रेनें भी चलाई जानी है. एक जोड़ी पैसेंजर और एक जोड़ी एक्सप्रेस. यह एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर तक जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि अप्रैल के बाद इस रेल रूट पर ट्रेनों की तादाद बढ़ाई जाएगी और संभवत: एक ट्रेन सीधे पुणे तक के लिए भी चलाई जाएगी.