लखीमपुर खीरी:यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के मैगलगंज कस्बे में व्यापारियों की गाड़ियों में रहस्यमय तरीके से आग लग रही है. रात के समय एक के बाद एक तीन गाड़ियों में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. शुक्रवार देर रात एक सर्राफा व्यापारी की दो गाड़ियों में रहस्यमय तरीके से आग लग गई. जिसमें दोनों गाड़ियां जलकर खाक हो गई. इसके पहले भी कस्बे में एक व्यापारी की स्कार्पियो गाड़ी में आग लग चुकी है. पुलिस भी एक के बाद एक घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगने से परेशान है और इस रहस्यमई आग का पर्दाफाश करने की जुगत में जुटी है.
मैगलगंज कस्बे के रहने वाले महेश सोनी और उनके भाई मोहन रस्तोगी की दो गाड़ियां उनके प्राइवेट गैराज में खड़ी थी पर देर रात अचानक दोनों गाड़ियों में आग की लपटें उठने लगी और सुबह तक दोनों गाड़ियां जलकर खाक हो गई. परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए. जब उन्होंने जली हुई गाड़ियों का मुआयना किया तो पता चला कि दोनों गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं और गैराज की ऊपर की छत नहीं है. जहां अंदेशा व्यक्त किया गया कि कोई ऊपर से चढ़कर किसी ने इन दोनों गाड़ियों में आग लगा दी.
इंस्पेक्टर मैगलगंज ने बताया कि कस्बे में गाड़ियों में आग लगने की तीसरी घटना है. आखिर कौन आग लगा रहा है इसकी जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.