लखीमपुर खीरीःजनपद के ढखेरवा निघासन रोड पर (Road Accident in Lakhimpur) सोमवार देर रात बोलेरो और लकड़ी लदे ट्रैक्टर ट्राली के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन रोड के इधर उधर खाईं में पलट गए.
बता दें कि निघासन कोतवाली (Nighasan Kotwali) के कठरियन पुरवा गांव निवासी महेंद्र सिंह उर्फ टन्नू (35) पुत्र लाखन सिंह अपनी बोलेरो गाड़ी से लखीमपुर मरीज छोड़ने गए थे. वापस आते वक्त रास्ते में ढखेरवा निघासन रोड पर लखाही गांव के पास सामने से आ रहे लकड़ी भरी ट्रैक्टर ट्राली से आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़कर वह रोड किनारे खाई में पलट गई. वहीं, हादसे में ट्रैक्टर ट्राली भी पलटकर खाई में गिर गई.