उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में ट्रैक्टर पर झपट्टा मार चालक को खींच ले गया बाघ, मौत

लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

By

Published : Oct 14, 2022, 10:25 AM IST

etv bharat
बाघ

लखीमपुर खीरी:जिले में बाघों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार रात गोला कोतवाली इलाके के कुकरा रोड पर लोहिया पुल के पास टाइगर ने एक ट्रैक्टर ड्राइवर को ही झपट्टा मारकर दबोच लिया. ड्राइवर की बाघ के हमले में मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

जानकारी के मुताबिक, मैलानी थाना क्षेत्र (Mailani police station area) के हजरत पुर गांव निवासी कमरू ट्रैक्टर ट्राली से गुरुवार की रात करीब 8 बजे धान भरकर घर जा रहा था, तभी कुकरा के पास लोहिया पुल पर एक बाघ ने चलते ट्रैक्टर ट्राली पर ही कमरू पर हमला कर दिया और उसे नीचे गिरा दिया. कमरू के चेहरे को बाघ ने हलाकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे कमरू की आंख समेत चेहरा बिगड़ गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शोर मचाने के बाद बाघ कमरू को छोड़कर झाड़ियों में भाग गया. पर तब तक ज्यादा खून निकल जाने से उसकी मौत हो गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दक्षिणपुरी वन प्रभाग के गोला रेंज के रेंजर संजीव जवानी तिवारी ने बताया कि बाघ के हमले की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- आठ माह की मासूम बेटी को पिता ने पानी में फेंककर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details