लखीमपुर खीरी:यूपी पर्यटन विभाग ने जिले में 209.77 लाख की लागत से पर्यटक आवास केंद्र बनवाया था, लेकिन तीन साल पहले बनवाएं इस पर्यटक आवास केंद्र की बिल्डिंग को यूपी टूरिज्म डिपार्टमेंट अब भूल गया है. सैलानियों की सुविधा के लिए बनी ये बिल्डिंग बनने के साथ ही जंगल में तब्दील होती जा रही है. आस-पास के लोगों को बिल्डिंग बनने से रोजगार बढ़ने की उम्मीद थी,लेकिन वह भी उम्मीद पर टिकी है.
टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर बनवाकर भूल गया विभाग, पर्यटकों की आस में फांक रहा धूल
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में बना टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर बिना रख-रखाव के धूल फांक रहा है. पर्यटन विभाग की उदासीनता के चलते आलीशान बनी यह पर्यटक आवास केंद्र की बिल्डिंग के आस पास जंगल झाडियां उग आई हैं.
लखीमपुर शहर मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर बहराइच रोड एनएच 730 पर तीन साल पहले पर्यटक आवास केंद्र की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई थी. खीरी जिले की ऐतिहासिक, पौराणिक और प्राकृतिक धरोहर को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने और सैलानियों के रुकने के लिए ये अतिथि गृह बनवाए गए थे. 209.77 लाख की लागत से रवहीं में सिंचाई विभाग की जमीन के पास इसे बनवाया गया था. कार्यदाई संस्था ने बिल्डिंग बनाकर तैयार कर दी, जिसके बाद से यह पर्यटक आवास केंद्र पर्यटकों की राह तक रहा है. इस टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर का लोकापर्ण सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया था. लेकिन इस बिल्डिंग के बाहर लगा एक बोर्ड शुरू होने से पहले ही जंग खाकर टूट गया.
टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर से थी उम्मीदें
209 लाख की लागत से बने इस टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर के बनने से आस-पड़ोस के लोगों को यहां पर पर्यटकों के आने से रोजगार बढ़ने की संभावना बनी थी. लोगों को उम्मीद जगी थी कि पर्यटक आवास केंद्र बन गया है तो यहां टूरिस्ट आएंगे और लोगों को भी कुछ न कुछ रोजगार मिलेगा, लेकिन तीन सालों से यह टूरिस्ट सेंटर सफेद हाथी बन कर खड़ा है. शानदार बिल्डिंग बनी हुई है,लेकिन ना यहां कोई सैलानी आया और ना ही पर्यटक आवास केंद्र तीन साल से शुरू हो पाया. पर्यटक आवास केंद्र के पास पान की दुकान चलाने वाले धर्मेंद्र गुप्ता कहते हैं कि हम लोगों को बड़ी आस थी कि केंद्र शुरू हो जाएगा तो हम लोगों की बिक्री कुछ बढ़ जाएगी. वहीं पड़ोस में दुकान चलाने वाले राजकुमार सिंह कहते हैं कि यहां आने वाले कुछ लोग कहते हैं कि इसका उद्घाटन सीएम योगी करेंगे इसके बाद यह शुरू हो पाएगा.
पर्यटक आवास केंद्र बन गया है जंगल
करोड़ों की लागत से बने पर्यटन सुविधा केंद्र में जंगल झाड़ी उग आई हैं. खूबसूरत बनी ये बिल्डिंग की शोभा इस जंगल से बिगड़ रही है. परिसर में लगे जेनरेटर पर भी झाड़ियां उग आई हैं, जिससे जेनरेटर कबाड़ बन गया है. बिल्डिंग की सीढ़ियों और बरामदे में लगे संगमरमर की फर्श पर गर्द जमा है. छतों पर मकड़ी के जाले ऐसे लगे हैं जैसे बरसों से कोई आया न हो. रखरखाव की कमी से करोड़ों की लागत से बना ये टूरिस्ट सेंटर कबाड़ में बदला जा रहा है. आवास केंद्र की बिल्डिंग में योगी आदित्यनाथ के लोकार्पण का बोर्ड लगा है, जिस पर तत्कालीन प्रभारी मंत्री श्रीमती गुलाब देवी और खीरी के सांसद अजय मिश्र टेनी और सदर विधायक योगेश वर्मा का नाम भी लिखा है, लेकिन तीन साल से यह बिल्डिंग उद्घाटन की राह तक रही है.
जिले में बने हैं तीन टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर
खीरी के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह कहते हैं कि जिले में तीन टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर बनने थे, जिसमें से दो बनकर तैयार हो गए हैं. एक रवहीं में और एक निघासन में बने हैं, जिनको कार्यदाई संस्था ने बनाकर विभाग के सुपुर्द कर दिया है. अभी बिजुआ में बनने वाले टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर का रिवाइज्ड खाका शासन को भेजा गया है. रिवाइज खाका आने पर उसका निर्माण शुरू होगा. इसके अलावा टूरिज्म के विकास के लिए दुधवा टाइगर रिजर्व के पास टाइगर डेन को पीपीपी मॉडल पर दिया गया है जो संचालित हो रहा है. जल्द ही इनको भी शुरू किया जाएगा.