लखीमपुर खीरी: मानसून शुरू होते ही बाघों के हमले जंगल के आसपास के इलाकों में बढ़ते जा रहे. गोला कोतवाली के गदियाना गांव में एक बाघ शौच गए युवक को खा गया. युवक का अधखाया शव गन्ने के खेत में मिला है. वन विभाग ने इस इलाके में अलर्ट कर दिया है. रेंजर ने लोगों से खेतों में अकेले न जाने की अपील की है. वहीं, मृतक परिवार को सांत्वना दी है और आर्थिक मदद का आस्वासन भी दिया है.
लखीमपुर खीरी में बाघ ने युवक को बनाया निवाला - tiger made young man
लखीमपुर खीरी में गोला कोतवाली के गदियाना गांव में एक बाघ ने युवक को खा गया. युवक का अधखाया शव गन्ने के खेत में मिला है.
इसे भी पढ़ेंःसब्जियों के दाम में भारी उछाल, जानिए यूपी के शहरों में क्या है आज का भाव
गोला कोतवाली इलाके के गदियाना गांव निवासी 32 साल के मुशर्रफ शुक्रवार को शौच को गए थे. काफी देर तक वापस नहीं आया तो गांव वालों ने तलाश की. शनिवार को मुसर्रफ का शव गन्ने के खेत में अधखाया अवस्था में मिला. घटनास्थल के आस-पास बाघ के पगमार्क मिले हैं. इससे लग रहा कि बाघ ने मुशर्रफ का शिकार कर लिया. खबर मिलते ही वन विभाग की टीम ने इलाके में अलर्ट कर दिया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. गोला के रेंजर संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि इलाके में बाघ की पहले से दस्तक थी. जंगल किनारे का गांव गदियाना है. इस इलाके में टीमों को सक्रिय कर दिया गया है. लोगों से अपील की जा रही कि गन्ने के खेतों में अकेले न जाएं. बहुत जरूरी हो तो शोर मचाते हुए जाएं. इलाके में बाघ के हमले में मारे गए युवक को लेकर लोगों में खौफ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप