लखीमपुर खीरी :यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में गुरुवार देर शाम एक बाघ ने एक किसान को अपना निवाला बना लिया. किसान का शव तिकुनिया कोतवाली इलाके के मझरा पूरब खैरटिया के पास गन्ने के खेत में मिला. किसान की मौत से गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को गजियापुर रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. सड़क पर डटे ग्रामीणों को हटाने के लिए पुलिस हल्का बलप्रयोग भी किया. मौके पर डीएफओ समेत पुलिस अफसर ग्रामीणों से बातचीत की. घटना के बाद से इलाके में तनाव है.
सीओ निघासन के मुताबिक, तिकोनिया कोतवाली इलाके के मजरा पूरब गांव के रहने वाले 45 वर्षीय शिव कुमार चौहान गुरुवार शाम को अपने गन्ने के खेतों में चारा लेने के लिए गए थे. वह देर शाम तक वापस नहीं लौटे. इसके बाद गांव वालों ने शिव कुमार की तलाश शुरू की, मगर उनका अता पता नहीं चला. गुरुवार देर रात शिवकुमार का क्षत-विक्षत शव गन्ने के खेत में मिला. ग्रामीणों का कहना है कि शिव कुमार को बाघ ने मार डाला. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. गुरुवार देर रात तक वन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया.