लखीमपुर खीरी:जिले में एक बाघ ने एक किशोर को अपना निवाला बना लिया. ये घटना सोमवार को दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन के मंझरा पूरब के पास हुई. किशोर जानवरों का चारा लेने गन्ने के खेत में गया हुआ था. देर रात किशोर का शव गन्ने के खेत में अधखाया हुआ मिला. डीएफओ बफर जोन सुन्दरेशा ने इलाके में लोगों को खेतों में न जाने के लिए आगाह किया है.
दुधवा बफर जोन के तिकुनिया कोतवाली इलाके के पारस पुरवा गांव का 15 वर्षीय किशोर कृष्णा चौहान पुत्र पप्पू चौहान अपने जानवरों के लिए चारा लेने खेत में गया था. शाम को 5 बजे के बाद भी जब कृष्णा घर नहीं लौटा तो घरवालों ने ढूंढना शुरू किया. गन्ने के खेत में कृष्णा की बिखरी हुईं चप्पलें और खून मिला. देर शाम को पुलिस और फारेस्ट के कर्मचारियों को सूचना दी गई. गन्ने के खेत में ही थोड़ी दूर पर कृष्णा का शव अधखाया अवस्था में मिला. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. कहा जा रहा है कि किसी जंगली हिंसक जानवर ने ही कृष्णा को खा लिया है. ऐसी आशंका है कि मंझरा पूरब के बाघ ने ही कृष्णा को अपना निवाला बनाया है.
पारस पुरवा गांव, मंझरा पूरब और आसपास के पूरे इलाके में बाघ का खौफ लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. पिछले एक साल में बाघ यहां पर करीब 24 लोगों को अपना निवाला बना चुका है. अभी हाल ही में बाघ ने इस इलाके में एक किसान को अपना निवाला बनाया था. इससे लोगों को लग रहा है कि बाघ ने ही कृष्णा को अपना निवाला बनाया होगा.