लखीमपुर खीरी :गोला रेंज के सिकंदरपुर में बाघ का शव मिलने से खलबली मच गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई. बाघ की मौत कैसे हुई, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. उसके सभी अंग सुरक्षित हैं, शरीर पर चोट के निशान भी नहीं हैं. मौत की वजह जानने के लिए एनटीसीए के नियमों के मुताबिक पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव ने बाघ की मौत की जांच के आदेश दिए हैं.
सोमवार को दक्षिण खीरी वन प्रभाग के गोला रेंज की सिकन्दरपुर बीट में स्थित बरौछा नाले में एक बाघ मरा हुआ पड़ा था. जानकारी मिलने के बाद वन कर्मी मौके पर पहुंच गए. शव नर बाघ का था. प्रभागीय वनाधिकारी दक्षिण खीरी संजय बिस्वाल एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी लखीमपुर भी मौके पर पहुंचे. तत्काल बाघ के शव को नाले से बाहर निकाला गया. मौके पर दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ललित वर्मा, डीएफओ नार्थ शौरीष सहाय उप निदेशक बफर जोन दुधवा टाइगर रिजर्व भी जांच के लिए पहुंचे.