लखीमपुर खीरीः जिले में बाघों और जंगली जानवरों के हमले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को गोला कोतवाली इलाके में चौकीदार को एक जंगली जानवर झांड़ियों में खींच ले गया (tiger attacked watchman). स्थानीय लोग टाइगर के हमले की आशंका जता रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है. डर की वजह से परिजन झाड़ियों में नहीं घुस रहे हैं.
डीएफओ नार्थ खीरी संजय बिस्वाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्टाफ को भेजा गया है. लोगों ने बताया है कि इलाके में एक टाइगर की मौजूदगी देखी गई है. हालांकि अभी कुछ पक्का नहीं कहा जा सकता होमगार्ड पर हमला किसने किया है. उधर रेंजर संजीव तिवारी का कहना है झाड़ियां ज्यादा हैं. इस वजह से अभी कुछ पता नहीं चल रहा. हम बॉडी बरामद करने की कोशिश में जुटे हैं. ट्रैक्टर झाड़ियों में भेजे जा रहे है.