उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले से किसान की मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में खेत पर काम रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया. इससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में खौफ का माहौल है.

etv bharat
बाघ के हमले से किसान की मौत.

By

Published : Nov 29, 2019, 11:58 PM IST

लखीमपुर खीरी:यूपी में बाघ के हमलों की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. शुक्रवार को दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में जंगल से निकले बाघ ने एक किसान को अपना शिकार बना लिया. घटना इंडो-नेपाल बॉर्डर के तिकोनिया कोतवाली इलाके के दलराजपुर गांव की है. घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है.

जानकारी देते डीएफओ डॉ. अनिल कुमार पटेल.

जानें पूरा मामला

  • मामला दुधवा बफर जोन के तिकोनिया इलाके के दलराजपुर गांव का है.
  • किसान अपने भाई के साथ खेत पर काम कर रहा था.
  • बाघ ने किसान पर हमला कर दिया.
  • चीख सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे, जहां किसान दम तोड़ चुका था.

इलाका कर्तनियाघट वन्यजीव विहार से सटा हुआ है. बाघ आमतौर पर ऐसे हमले नहीं करता, लेकिन हम मामले की जांच कर रहे हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं कि बाघ ने हमला किया था या तेंदुए ने. फॉरेस्ट स्टाफ को लगाया गया है, निगरानी की जा रही है. मृतक के परिवार के प्रति पूरी संवेदना है. जांच के बाद अनुमन्य सरकारी मुआवजा भी दिया जाएगा. सरकार ने पांच लाख मुआवजा तय किया है.
-डॉ. अनिल कुमार पटेल, डीएफओ, दुधवा बफर जोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details