लखीमपुर खीरी: जिले में टाइगर्स के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को बोला रेंज के जमुना बाद पानी के पास एक चौकीदार को बाघ ने अपना निवाला बना लिया. पिछले छह दिनों में गोला इलाके में यह बाघ के हमलों में चौथी मौत है. इससे इलाके के लोगों में खौफ है. डीएफओ साउथ खीरी संजय बिस्वाल का कहना है कि घटनाएं अलग-अलग हो रही हैं. तीन दिनों से हम इलाके में ही कैंप कर रहे हैं. लोगों से अपील है कि गन्ने के खेतों और जंगल में न जाएं.
दक्षिणपुरी वन प्रभाग के गोला रेंज में अलीगंज रोड पर जमुनाबाद फार्म के पास बजाज चीनी मिल का फार्म है. यहां हीरालाल नाम का एक चौकीदार फार्म की रखवाली करता था. हीरालाल का शव गुरुवार सुबह गन्ने के खेत में मिला. तहकीकात करने पर वहां बाघ के पगमार्क मिले. बाघ हीरालाल चौकीदार को खींचकर गन्ने के खेत में ले गया और खाया भी. हीरालाल की मौत हो गई. सूचना मिलने पर सुबह पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. रेंजर संजीव तिवारी ने बताया कि बाघ के हमले की आशंका है. हम जांच कर रहे हैं.