उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः भारी पड़ा टिकटॉक का बुखार, स्कूल की छत से गिरे तीन छात्र - थाना ईसानगर

यूपी के लखीमपुर खीरी में टिक टॉक पर वीडियो बनाना तीन स्कूली छात्रों को महंगा पड़ गया. थाना ईसानगर क्षेत्र में स्कूल की छत पर वीडियो बना रहे तीन छात्र नीचे गिर गए, जिससे उनकों गंभीर चोटे आईं हैं.

etv bharat
टिक टॉक वीडियो बनाने के दौरान तीन छत से गिरे तीन छात्र.

By

Published : Dec 2, 2019, 5:52 AM IST

लखीमपुर खीरीः ईसानगर क्षेत्र में स्कूल की छत पर तीन छात्र टिक टॉक वीडियो बना रहे थे. वीडियो बनाने में छात्र इतना मशगूल हो गए कि छत से नीचे जा गिरे, जिससे तीनों छात्रों का सिर फट गया. सर्जरी के बाद पता चला है कि तीनों छात्र खतरे से बाहर हैं.

भारी पड़ा टिकटॉक का बुखार, स्कूल की छत से गिरे तीन छात्र.

टिक टॅाक वीडियो बनाना पड़ा भारी

बताया जा रहा है कि तीनों छात्र वीडियो बनाने के लिए शाम को एक प्राथमिक विद्यालय की छत पर चढ़ गए थे. टिक टॉक वीडियो बनाते में तीनों इतना मशगूल हो गए कि उनको यही पता नहीं चला कि कब वे छत के किनारे आ गये. इसका जब तक आभास होता तब तक तीनों स्कूल के पीछे छत से नीचे सिर के बल गिर गये. नीचे ईंटें पड़ी थी, जिन पर गिरने से सभी के सिर फट गये.

पढ़ेंः-लखीमपुर: फर्जी मंत्री बन फोन पर एसपी को दिखाया रौब, गिरफ्तार

इस दौरान तीनों के गिरने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोगों ने आनन फानन में तीनों को उठाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने तीनों की सर्जरी करने के बाद परिजनों को बताया कि अब तीनों खतरे से बाहर हैं, जिसके बाद परिवार वालों ने राहत की सांस ली. फिलहाल तीनों के सिर में गंभीर चोटों को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला मुख्यालय भेजकर जरूरी जांच कराने की हिदायत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details