उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़ सड़क हादसे पर लखीमपुर खीरी डीएम ने जताया दुख - लखीमपुर खीरी समाचार

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में लखीमपुर खीरी पुलिस टीम की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें एक सिपाही, एक कार चालक और अपहरणकर्ता की मौत हो गई है. इस हादसे पर लखीमपुर खीरी डीएम ने दुख जताया है.

lakhimpur kheri road accident
पुलिस की जीप पलटी

By

Published : May 24, 2020, 12:08 PM IST

लखीमपुर खीरी: पुलिस की टीम अपहरण की गई लड़की को छुड़ाकर और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर वापस लौट रही थी. हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के पास डिवाइडर से टकराकर पुलिस की गाड़ी पलट गई.

इस हादसे में एक सिपाही, कार चालक और अपहरणकर्ता की मौत हो गई है, जबकि एक सब इंस्पेक्टर, महिला सिपाही समेत पांच लोग घायल हुए हैं. एसपी पूनम और डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दु:ख व्यक्त किया है.

खीरी जिले के धरारा कोतवाली इलाके में एक लड़की के अपहरण का मुकदमा कोतवाली में दर्ज हुआ था. इसी सिलसिले में कोतवाली के सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव, सिपाही सचिन, महिला कांस्टेबल दीपिका को साथ लेकर गाजियाबाद दबिश के लिए गए थे.

वहां पुलिस ने अपहरण के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया था और लड़की को भी बरामद कर लिया था. पुलिस दोनों को बोलेरो से लेकर वापस आ रही थी, तभी यह हादसा हुआ. हापुड़ पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details