लखीमपुर खीरीःनया मोटर व्हीकल एक्ट आने के बाद भी सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहें. ताजा मामला जिले के मोहम्मदी थाना क्षेत्र का है, जहां गुरुवार की एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने पैदल चल रहे चार लोगों को रौंद दिया.
लखीमपुर खीरीः तेज रफ्तार ट्रक ने चार को रौंदा, तीन की मौत - तेज रफ्तार ट्रक ने चार को रौंदा
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने पैदल चल रहे चार लोगों को कुचल दिया, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ट्रक और ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.
![लखीमपुर खीरीः तेज रफ्तार ट्रक ने चार को रौंदा, तीन की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4793850-thumbnail-3x2-img.jpg)
लखीमपुर खीरी में सड़क हादसा.
मामले की जानकारी देते एएसपी.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: सड़क किनारे खड़े कंटेनर में अचानक लगी आग, घंटों बाधित रहा हाईवे
इस हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, पुलिस ट्रक और ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.