उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: 3 प्रवासी मजदूर मिले कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 17 - लखीमपुर खीरी लॉकडाउन अपडेट

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में तीन और प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी दूसरे राज्यों से आए हुए थे. जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने से एक्टिव कोरोना मरीजों की तादात बढ़कर 17 हो गई है.

लखीमपुर खीरी में 3 कोरोना पॉजिटिव और मिले.
लखीमपुर खीरी में 3 कोरोना पॉजिटिव और मिले.

By

Published : May 17, 2020, 1:00 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में तीन और प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. शनिवार शाम लखनऊ से आई 32 लोगों की रिपोर्ट में 29 निगेटिव और तीन पॉजिटिव केस मिले हैं. तीनों कोरोना पॉजिटिव प्रवासी मजदूर हैं, जो महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान से हाल ही में जिले में आए थे. इन तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के साथ ही जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की तादात बढ़कर 17 हो गई है.

जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें पहला केस फूलबेहड़ के बाबापूरवा निवासी एक प्रवासी मजदूर है, जो महाराष्ट्र के ठाणे से हाल ही में जिले में आया था. दूसरा प्रवासी मजदूर जयपुर से आया है, जो ईसानगर इलाके का रहने वाला है. तीसरा प्रवासी मजदूर हरियाणा के रोहतक से आया था, जो श्रीनगर फूलबेहड़ का निवासी है. ये सभी क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन थे.

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने की कवायद शुरू करा दी गई है. वहीं इनके सम्पर्क में आए लोगों का भी पता लगाया जा रहा है और उनको भी क्वारंटाइन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: चौसठिया गांव हॉटस्पॉट घोषित, मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details