लखीमपुर खीरी: जिले में तीन और प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. शनिवार शाम लखनऊ से आई 32 लोगों की रिपोर्ट में 29 निगेटिव और तीन पॉजिटिव केस मिले हैं. तीनों कोरोना पॉजिटिव प्रवासी मजदूर हैं, जो महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान से हाल ही में जिले में आए थे. इन तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के साथ ही जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की तादात बढ़कर 17 हो गई है.
जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें पहला केस फूलबेहड़ के बाबापूरवा निवासी एक प्रवासी मजदूर है, जो महाराष्ट्र के ठाणे से हाल ही में जिले में आया था. दूसरा प्रवासी मजदूर जयपुर से आया है, जो ईसानगर इलाके का रहने वाला है. तीसरा प्रवासी मजदूर हरियाणा के रोहतक से आया था, जो श्रीनगर फूलबेहड़ का निवासी है. ये सभी क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन थे.