उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर हिंसा मामले में तीन और आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर भेजे गये - news in hindi

तिकोनिया में किसानों पर थार चढ़ाने के मामले में तीनों आरोपियों को सीजेएम कोर्ट (CJM Court) ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दी है. पुलिस ने तीन दिन की रिमांड (three days remand) के लिए सीजेएम चिंताराम की अदालत में अर्जी की थी.

लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी

By

Published : Oct 25, 2021, 8:19 PM IST

लखीमपुर खीरी : तिकोनिया में किसानों के मामले में काफिले में स्कार्पियो सवार तीन आरोपियों को सीजेएम अदालत (CJM Court) ने तीन दिन की पुलिस रिमांड (three days remand) पर भेज दी है. पुलिस ने तीन दिन की रिमांड के लिए सीजेएम चिंताराम की अदालत में अर्जी की थी, जिस पर अदालत ने फैसला देते हुए उल्लास त्रिवेदी उर्फ मोहित, रिंकू राणा और धर्मेंद्र सिंह की 3 दिन की पुलिस रिमांड स्वीकृत कर ली.

इसके पहले अभियोजन और बचाव पक्ष में बहस हुई. अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा और थोड़ी देर बाद फैसला सुनाया. एसपीओ एसपी यादव ने बताया कि 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड अदालत ने स्वीकृत की है.

3 अक्टूबर को तिकोनिया में प्रदर्शनकारी किसानों पर थार गाड़ी चढ़ाने के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (Union Minister of State for Home ) के बेटे आशीष मिश्रा की लखनऊ भेजी गई रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव है. सीएमओ डॉ. शैलेंद्र कुमार भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ भेजी गई स्लाइड्स पर रिपोर्ट आ गई है.

रविवार को आशीष को जिला जेल से तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में रेफर किया गया था. आशीष को सेफ वार्ड में रखा गया है, जहां डॉक्टरों का पैनल उसका इलाज कर रहा है. आशीष की तबियत अभी स्थिर है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आशीष को जिला अस्पताल में रखा गया है. शनिवार को रिमांड पर होने के बाद अचानक आशीष की तबियत बिगड़ी थी.

इधर तिकुनिया हिंसा मामले में विशेष जांच समिति ने गवाहों के बयान भी 164 के तहत अदालत में करवाने शुरू कर दिए हैं. सोमवार को भी नौ गवाहों के बयान दर्ज हुए. अब तक करीब दो दर्जन से ज्यादा गवाहों के बयान अदालत में 164 के तहत दर्ज किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ेःभाजपा सरकार किसानों को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही : प्रियंका गांधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details