लखीमपुर खीरी: जिले के तिकुनिया में तीन अक्टूबर को किसानों पर थार चढ़ाने के मामले में एसआईटी और क्राइम ब्रांच ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनसे पूछताछ की और फिर कोर्ट में पेश किया. जहां से उनको जेल भेज दिया गया है. अब तक इस मामले में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
लखीमपुर खीरी केतिकुनिया कांड में चार किसान और एक पत्रकार की थार से कुचलने से मौत हो गई. उसके बाद भड़की हिंसा में दो भाजपा नेता और एक ड्राइवर की भी मौत हो गई. दोनों तरफ से हत्या के मुकदमें दर्ज हैं. अभी पुलिस किसानों की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच कर रही है. इस मुकदमें में अब तक केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत दस आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.
पुलिस ने इस केस के तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान मोहित त्रिवेदी निवासी, कस्बा व थाना सिंगाही, रिंकू राणा निवासी बरसोला कला थाना तिकुनिया और धर्मेंद्र निवासी चिम्मा टांडा थाना तिकुनिया के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पकड़े गए तीनों आरोपी घटना के दौरान तीसरी गाड़ी स्कॉर्पियो में बैठे हुए थे. जो वायरल हुए वीडियो में भागती दिख रही थी. स्कार्पियो भी क्राइम ब्रांच ने संपूर्णानगर कोतवाली इलाके के एक गांव से बरामद की थी. इसमें एक भाजपा नेता भी है. वह स्कार्पियो में आगे बैठा हुआ था. बाकी पीछे बैठे थे. पुलिस ने इनसे पूछताछ की है. शनिवार की शाम तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया