लखीमपुर खीरीः यूपी के खीरी जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण वापस आता नजर आ रहा है. जिले के विकास भवन में एक साथ तीन कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना मरीज पाए जाने से विकास भवन में हड़कंप मच गया है. करीब महीने भर बाद किसी सरकारी दफ्तर में एक साथ इतनी बड़ी तादाद में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिले हैं.
लखीमपुर खीरीः विकास भवन में कोरोना रिटर्न, तीन कर्मचारी पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर फैलता नजर आ रहा है. लखीमपुर खीरी जिले के विकास भवन में कार्यरत तीन कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद पूरे विकास भवन को सैनिटाइज काराया गया है. जिलाधिकारी ने जिले के सभी कार्यालयों में कर्मचारियों को मास्क लागना अनिवार्य कर दिया है.
कोरोना वायरस संक्रमित तीन कर्मचारियों के मिलने के बाद विकास भवन को सैनिटाइज कराया गया. सीडीओ समेत तमाम विभाग के अधिकारी विकास भवन नहीं पहुंचे. डीएम ने सरकारी दफ्तरों में एक बार फिर सबको मास्क लगाकर आने का निर्देश दिया हैं. सीडीओ अरविंद सिंह ने भी ऑफिस में मास्क अनिवार्य कर दिया है.
बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले में कुछ दिनों से करोना कि इक्का-दुक्का मरीज मिल रहे थे. बीते कई दिनों से तो जिले में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला. अचानक सोमवार को खबर आई कि विकास भवन में तीन कर्मचारियों को कोरोना वायरस पाया गया है. इन सभी ने आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था. कोरोना संक्रमित निकलने के बाद विकास भवन को बंद कर दिया गया. विकास भवन को पूरी तरीके से स्वास्थ्य महकमे ने सैनिटाइज कराया है. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने खुद मामले को गंभीरता से लेते हुए विकास भवन में सैनिटाइजर का उपयोग करने और मास्क लगाने की हिदायत दी है.
विकास भवन में एक साथ तीन कर्मचारियों के संक्रमित मिलने के बाद से जिले में एक बार फिर सतर्कता बढ़ा दी गई है. डीएम शैलेंद्र सिंह ने सभी कर्मचारियों को मास्क लगाने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा है कि अब सभी दफ्तरों में कर्मचारियों को मास्क लगाना जरूरी है क्योंकि कोरोना वायरस का दूसरा स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है. महाराष्ट्र में जिस तरीके से खबरें आ रही हैं, उसको लेकर के लोगों को लापरवाह होने की जरूरत नहीं है. भीड़भाड़ वाले जगहों पर लोग ना जाए और सरकारी दफ्तरों में हैंड सैनिटाइजर और मास्क लगाने की परंपरा को लोग न छोड़ें. अभी ढिलाई देने की जरूरत नहीं है. लोग और सतर्क हो जाएं इसी में सबकी भलाई है.