लखीमपुर खीरी: जिले में तीन कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब उन्हें उनके घर बिहार भेज दिया गया. तीनों दिल्ली के निजामुद्दीन मर्कज से लौटे जमाती थे. खीरी के धौरहरा इलाके में स्थित मस्जिद से तीनों को रेस्क्यू किया गया था.
लखीमपुर खीरी: तीन जमातियों की रिपोर्ट आई निगेटिव, प्रशासन ने भेजा घर - लखीमपुर खीरी में लॉकडाउन
लखीमपुर खीरी में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई है. अब जिला प्रशासन ने उन्हें घर भेज दिया है.
तीनों को भेजा गया घर
जिले में अब तक चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से एक मरीज टर्की से लौटकर आया था. वहीं तीन अन्य दिल्ली के तबलीगी मरकज में शामिल जमाती थे. तीनों जमाती शहर के धौरहरा इलाके की मस्जिद से पकड़े गए थे. तीनों बिहार के मधेपुरा के रहने वाले हैं. इन तीनों को बेहजम कोविड फर्स्ट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. शनिवार को रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने उन्हें घर भेज दिया.
डॉक्टर की मेहनत और लगन का असर
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तीनों बिहार के मधेपुरा के रहने वाले हैं, जो जमात से वापस आए थे. अब इलाज के बाद ये पूरी तरीके से ठीक हो गए हैं. सबसे उत्साहवर्धक बात यह है कि मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स की मेहनत और लगन से ये मरीज ठीक हुए हैं.