लखीमपुर खीरी: जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां शहर के संतोष नगर कॉलोनी निवासी तीन सगे व्यापारी भाइयों की शुक्रवार सुबह से लेकर देर शाम तक संदिग्ध मौत हो गयी. एक ही दिन में तीन भाइयों की मौत से मोहल्ले में सन्नाटा पसरा गया. इस विकराल परिस्थिति के बीच शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ. ऐसे में कुछ समाजसेवी और कुछ प्रबुद्ध लोगों ने चंदा इकट्ठा कर एंबुलेंस से शवों को पहले अस्पताल भिजवाया फिर श्मशान घाट. शनिवार की सुबह दो भाइयों की अंत्येष्टि मुक्तिधाम पर करवाई गई. हालांकि तीनों व्यापारी भाइयों की मौत किस कारण हुई है, अभी पता नहीं चल सका है. इस घटना से शहर में सनसनी मच गई है.
एक दिन में तीन भाइयों की मौत से पसरा सन्नाटा
शहर के संतोष नगर कॉलोनी निवासी व्यापारी सुशील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल और अतुल अग्रवाल की मेला रोड पर आरा मशीन चलती है. तीनों भाइयों के बच्चे नहीं हैं. सुशील ने एक लड़की, अतुल और अनिल ने एक-एक लड़का एडाप्ट (गोद) ले रखा था. शुक्रवार की सुबह सबसे पहले छोटे भाई अतुल की मौत हुई. अतुल अविवाहित था. पड़ोसियों के सहयोग से शव श्मशान घाट पहुंचाया गया. अंतिम संस्कार के बाद शाम होते-होते बड़े भाई सुशील अग्रवाल की भी मौत हो गई. अभी लोग कुछ समझ पाते कि रात में मंझले भाई अनिल ने भी दम तोड़ दिया. तीनों भाइयों की मौत से पूरा संतोष नगर मोहल्ला स्तब्ध रह गया. एक ही दिन हुई मौतों से अब पूरा मोहल्ला डरा हुआ है. सुबह मरने वाले भाई का दाह संस्कार मोहल्ले वालों ने करा दिया. तभी सुशील और अनिल अग्रवाल की हालत बिगड़ने लगी.
इसे भी पढ़ें-लोहिया संस्थान में ऑक्सीजन खत्म, ICU में भर्ती तीन कोरोना संक्रमितों की मौत