लखीमपुर खीरीःआठ जुलाई को ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान एसपी के महिला प्रस्तावक के साथ हुई बदसलूकी मामले में तीसरे आरोपी सुमित तिवारी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें घटना की परत दर परत की कहानी खुलती जा रही है. खास बात ये है कि वारयल वीडियो में बीजेपी की धौरहरा सांसद रेखा वर्मा और मोहम्मदी के विधायक भी साफ नजर आ रहे हैं. ये लोग कार्यकर्ताओं को उकसाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
साफ हो रहीं बदसलूकी की तस्वीरें
इस वीडियो के सामने आने से एक बार फिर पसगनवां में एसपी प्रत्याशी और प्रस्तावक महिला के साथ हुई बदसलूकी की तस्वीरे साफ होती दिख रही हैं. उधर, जिला प्रशासन की बनाई गई जांच कमेटी आज पसगवां पहुंची और मामले की प्रशासनिक जांच शुरू कर दी. कमेटी में एएसपी और एडीएम ने पीड़ित एसपी प्रत्याशी, प्रस्तावक और सपा नेता क्रांति कुमार सिंह के बयान दर्ज किए. अब कमेटी इस पूरे मामले पर जाँच रिपोर्ट शासन को भेजेगी.
SP प्रस्तावक से हुई बदसलूकी का मामला ये है पूरा मामला
आठ जुलाई को पसगवां ब्लॉक परिसर के बाहर से एक महिला अनीता यादव की साड़ी को खींचते दो युवकों की तस्वीर वायरल हुई थी. जिनकी पहचान बीजेपी कार्यकर्ताओं के रूप में हुई थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद सीएम योगी सख्त हुए और उनकी नाराजगी के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशान्त कुमार ने जिला पुलिस को कड़ाई से पूरे मामले को एफआईआर दर्जकर दोषियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे. उधर, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने भी महिला के अपमान के मुद्दे पर योगी सरकार पर हमला बोला था. अब घटना के पांचवें दिन एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें भीड़ पसगवां ब्लॉक गेट में घुसते नजर आ रही है. भीड़ अंदर घुसकर एसपी प्रत्याशी ऋतु से बैग छीनने का प्रयास कर रही है. उसे आरओ कक्ष में नहीं जाने दे रही. पुलिस बीचबचाव कर रही है. महिला प्रत्याशी जोर-जोर से चिल्ली रही हैं. बचाने की गुहार लगा रही हैं. लेकिन भीड़ के आगे पुलिस लाचार नजर आ रही है. इसके बाद गेट पर सांसद रेखा वर्मा सफेद साड़ी में दिख रही हैं. उनके साथ मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह भी हैं. जो पुलिस से उलझते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं को ब्लॉक परिसर के भीतर जाने को कह रहे हैं. इस वीडियो के आने से पसगवां काण्ड पर एक बार फिर सियासत तेज हो गई. सोशल मीडिया पर लोग वीडियो शेयर कर बीजेपी पर कटाक्ष कर रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी ने महिला सम्मान को बड़ा मुद्दा बनाया है. समाजवादी पार्टी का आरोप है कि जिम्मेदार सांसद जो बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. उनके सामने महिला के कपड़े उतार दिए गए तो इससे ज्यादा शर्मनाक बात क्या होगी. वहीं बीजेपी पूरे मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं के न होने की बात कह रही है.
गिरफ्त में तीसरा आरोपी सुमित तिवारी
एसपी की पसगवां ब्लॉक में प्रत्याशी ऋतु सिंह की प्रस्तावक अनीता यादव की साड़ी खींचने के मामले में पुलिस ने जिस तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. वो सांसद रेखा वर्मा का निजी सचिव निकला. सुमित तिवारी नाम का ये शख्स रेखा वर्मा के साथ रहता था. रेखा वर्मा की जगह पर प्रशासनिक बैठकों में भी उनका प्रतिनिधित्व करता था. पुलिस ने सुमित तिवारी नाम के इस शख्स की वीडियो से पहचान कर गिरफ्तारी की है. अभी वीडियो में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है.
पसगवां ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई हिंसा और महिला प्रस्तावक से बदसलूकी के मामले में आरओ रहे बीएसए बुद्ध प्रिय सिंह को शासन ने खीरी जिले से हटा दिया है. हालांकि उनका तबादला सामान्य है या इस घटना की वजह से उन्हें हटाया गया ये स्पष्ट नहीं है. बुद्धप्रिय सिंह को अब मुरादाबाद भेजा गया है. उनकी जगह लक्ष्मी कांत पांडेय खीरी के नए बीएसए बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: ...तो क्या बीजेपी सांसद रेखा वर्मा की मौजूदगी में महिला के साथ हुई थी बदसलूकी